बर्फबारी के बीच खुशखबरी: देवभूमि में होगी नेशनल स्कीइंग चैंपियशिप, 7 राज्यों की टीमें आएंगी
नेशनल स्कीइंगि चैंपियनशिप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए चमोली जिले में औली को तैयार किया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर
Jan 20 2020 1:08PM, Writer:कोमल
उत्तराखंड मं इस वक्त बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फ से लकदक वादियां बेइंतहां खूबसूरत लग रही हैं। आम तौर पर ऐसे वक्त में बर्फ पर रोमांचक खेलों का आनंद उठाया जाता है। यकीन मानिए इस बार की बर्फबारी देवभूमि के लिए शुभ संकेत लेकर आ रही है। जी हां...खबर है कि विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में 7 से 11 फरवरी तक नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इस चैंपियन शिप में देशबर से 7 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। आपको बता दें कि इस साल औली की खूबसूरत ढलानों में दिसम्बर महीने से ही जमकर बर्फबारी हो रही है। इस तरह से ये हिमपात इस चैंपियन शिप के लिए वरदान साबित होगा। आगे जानिए इस बार औली में इस चैंपियनशिप के लिए कैसी तैयारियां हो रही हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में इस दिन हो सकते हैं उपप्रधानों के चुनाव, जल्द जारी होगी अधिसूचना
औली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस स्कीइंग चैंपियनशिप के लिए चमोली जिला प्रशासन की तरफ से भी तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गई हैं। इस चैंपियनशिप के लिए प्रतिभागियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। सीनियर लेवल, जूनियर लेवल और सब जूनियर कैटेगरी के लिए चयन किया गया है। ये चयन उम्र के आधार पर किया गया है। सीनियर वर्ग में 16 से ज्यादा उम्र के प्रतिभागियों को रखा गया है। जूनियर कैटेगरी में 14 साल से 16 साल के प्रतिभागियों को और सब जूनियर कैटेगरी में 12 से 14 साल के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि इस वक्त भी औली की ढलानों में 5 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई है। कुल मिलाकर कहें तो स्कीइंग के लिए ये वक्त बेहद मुफीद है। नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।