देवभूमि के लिए गर्व का पल..26 जनवरी को राजपथ पर परेड कमांड करेगा रुद्रप्रयाग का बेटा
रुद्रप्रयाग के प्रियांशु रावत गणतंत्र दिवस समारोह में ऑल इंडिया स्कूल बैंड परेड को कमांड करते दिखेंगे...
Jan 20 2020 3:32PM, Writer:कोमल
पूरे देश में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर भव्य समारोह आयोजित होगा, जो कि गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण है। हर साल की तरह इस बार भी प्रदेश के कई होनहार लाल राजपथ पर कदमताल करते नजर आएंगे। इन्हीं होनहारों में से एक हैं रुद्रप्रयाग के प्रियांशु रावत। जो कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली ऑल इंडिया स्कूल बैंड परेड को कमांड करेंगे। प्रियांशु जखोली विकासखंड के थाती बड़मा क्षेत्र के रहने वाले हैं। क्षेत्र का बेटा राजपथ पर ऑल इंडिया स्कूल बैंड परेड को कमांड करने जा रहा है, इस खबर से गांव के साथ-साथ पूरे जिले में खुशी की लहर है। रुद्रप्रयाग के रहने वाले प्रियांशु रावत घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं। इन दिनों वो दिल्ली में होने वाली परेड की तैयारी में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दोस्तों के साथ लौट रहे युवक की स्कूटी खाई में गिरी, हुई दर्दनाक मौत
रुद्रप्रयाग के लोगों के लिए ये मौका बेहद खास है, क्योंकि यह पहला मौका है, जब कि जिले का कोई छात्र ऑल इंडिया स्कूल बैंड परेड को कमांड करने जा रहा है। प्रियांशु पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल रहे हैं। वो नेशनल स्तर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर गोलकीपर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु में हुआ था। सैनिक स्कूल निर्माण संघर्ष समिति रुद्रप्रयाग ने भी प्रियांशु को बधाई दी। जन अधिकार मंच ने अपने वार्षिक समारोह में प्रियांशु को सम्मानित करने का ऐलान किया है। प्रियांशु के पिता दिलबर सिंह रावत ने कहा कि परेड के लिए प्रियांशु ने बहुत मेहनत की है। वो भविष्य में सेना में अफसर बन देश की सेवा करना चाहता है।