ये गढ़वाली गीत शानदार है, रजनी राणा और गुंजन डंगवाल की जबरदस्त जुगलबंदी..आप भी देखिए
ये गढ़वाली गीत उत्तराखंड के पुराने लोकगीत को नए रूप में पेश करने की शानदार कोशिश है। आप भी देखिए वीडियो
Jan 20 2020 4:56PM, Writer:आदिशा
इतना जरूर है कि गुंजन डंगवाल लगातार कुछ नया कर रहे हैं। उत्तराखंड के संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके गुंजन डंगवाल इस बार रजनी राणा के साथ मिलकर एक खास गढ़वाली गीत आपके लिए लेकर आए हैं। इसे आप उत्तराखंड का ट्रेडीशनल फ़ोक सॉन्ग भी कह सकते हैं। ‘’छमा चौक पठाली बजिन, हे ब्वै मेरा भेना ऐगिन’’...श्री मुराली लाल जी द्वारा लिखा ये गीत अभी भी दमदार है। गीत बेहतरीन है और दिखाता है कि किस तरह से हमारी पुरानी पीढ़ियों ने रिश्तों को भी संगीत से जोड़े रखा। जीजा और साली के बीच हंसी मज़ाक दिखाता ये गढ़वाली लोकगीत बेहतर बना है। कैलाश डंगवाल ने इस गीत में कुछ शब्द जोड़े हैं। गुंजन डंगवाल और रजनी राणा के बीच जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिल रही है। इतना ज़रूर कह सकते हैं कि अगर आप पुराने लोकगीत के नए अंदाज पर थिरकना चाहते हैं तो ये गीत आपके लिए है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - ये पहाड़ी गीत यूट्यूब पर आते ही सुपरहिट, जमकर हो रही तारीफ..आप भी देखिए
एमजीवी गुंजन के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर ये गढ़वाली गीत उपलब्ध है।