image: Congress will protest against bjp government

उत्तराखंड में कांग्रेस देवताओं से करेगी सरकार की शिकायत, जल्द होगी शुरुआत

हर तरफ से निराश हो चुके कांग्रेस कांग्रेस देवताओं से करेगी सरकार की शिकायत...नेता अब बीजेपी सरकार के खिलाफ देवताओं की शरण में जाने का मन बना चुके हैं...
Jan 21 2020 12:54PM, Writer:कोमल

प्रदेश में अपना जनाधार बचाने की जद्दोजहद से जूझ रही कांग्रेस त्रिवेंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करती रही है। इसी विरोध के जरिए कांग्रेस के नेता सुर्खियों में छाए रहे। कभी धरना तो कभी अनशन, यहां तक तो ठीक था पर अब प्रदेश कांग्रेस जो करने जा रही है, वो सुन कर आपको हैरानी जरूर होगी। कांग्रेस के नेता अब देवताओं से बीजेपी की शिकायत करेंगे। कांग्रेस देवताओं से करेगी सरकार की शिकायत..जी हां आपने सही सुना, कांग्रेस केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ उत्तराखंड बचाओ देव याचना आंदोलन का आगाज करने जा रही है। आंदोलन पांच चरणों में होगा। ये जानकारी पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर रहे मंत्री प्रसाद नैथानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस मे दी। उन्होंने बताया कि पांच चरणों में होने वाले आंदोलन के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम को पत्र लिखने से लेकर देवताओं से बीजेपी की शिकायत करेंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लूटकांड में पकड़े गए अय्यूब का आतंकियों से कनेक्शन, बम धमाकों में शामिल था!
देहरादून के कांग्रेस भवन में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री प्रसाद नैथानी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 28 मुद्दों को लेकर कांग्रेस आंदोलन की रणनीति तैयार कर रही है। पांच फरवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। केंद्र और प्रदेश सरकार ने तमाम जनविरोधी कानून लाकर लोगों में गुस्सा और असंतोष भर दिया है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकारी कर्मचारियों की सुनी नहीं जा रही। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। भू-अध्यादेश संसोधन विधेयक, मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी, बिजली-पानी के टैक्स में बढ़ोतरी समेत ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर जनता में रोष है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। साथ ही प्रदेश के अलग-अलग देवस्थानों पर जाकर सरकार की शिकायत भी करेगी। कुल मिलालकर कांग्रेस देवताओं से करेगी सरकार की शिकायतष


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home