image: Cbse give special exemption in board exam to children of martyrs all over india

उत्तराखंड: शहीदों के बच्चों के लिए CBSE का बड़ा ऐलान, बोर्ड परीक्षा में मिलेगी विशेष छूट

शहीदों के बच्चों के लिए CBSE का बड़ा ऐलान है। बोर्ड परीक्षा में इन बच्चों को विशेष छूट दी जाएंगी..पढ़िए पूरी खबर
Jan 23 2020 4:45PM, Writer:कोमल नेगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई ने शहीदों के बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले शहीदों के बच्चे अपनी मर्जी से एग्जॉम सेंटर बदल सकते हैं। यही नहीं उन्हें किसी भी विषय की परीक्षा बाद में देने की छूट भी मिलेगी। सीबीएसई बोर्ड ने पिछले साल पुलवामा हमले के शहीदों के बच्चों को परीक्षा के दौरान खास राहत दी थी। बच्चों को उनका एग्जॉम सेंटर बदलने और किसी भी विषय की परीक्षा बाद में देने की छूट दी गई थी। जिसे इस साल सभी शहीदों के बच्चों के लिए लागू किया गया है। इस संबंध में CBSE का बड़ा ऐलान सामने आया है। सभी स्कूलों के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है जिस तरह पिछले साल पुलवामा अटैक में शहीदों के बच्चों को परीक्षा में राहत दी गई थी, उसी तरह की सुविधा इस साल भी दी जाएगी। इस साल आतंकवाद या नक्सलवाद से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के बच्चे पिछले साल की तरह अपना परीक्षा सेंटर बदल सकेंगे। किसी विषय की परीक्षा बाद में देने की सुविधा भी उन्हें मिलेगी। इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल में संपर्क करना होगा। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - पहाड़ की कविता..नेशनल लेवल पर हॉकी खेलेगी गरीबी में पली बेटी, मां स्कूल में खाना बनाती हैं
CBSE का बड़ा ऐलान
स्कूल की तरफ से संबंधित सीबीएसई के रीजनल ऑफिस में इसकी रिक्वेस्ट भेजी जाएगी। स्कूल की तरफ से रिक्वेस्ट भेजने की लास्ट डेट 31 जनवरी है। आपको बता दें कि पिछले साल देहरादून के रहने वाले मोहनलाल रतूड़ी पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे। तब सीबीएसई ने उनकी बेटी गंगा को 12वीं की परीक्षा में विशेष लाभ दिया था। गंगा ने बाद में अलग से परीक्षा दी थी। पिछले साल ये सुविधा सिर्फ पुलवामा हमले के शहीदों के बच्चों के लिए थी, पर इस साल सभी शहीदों के बच्चों को विशेष राहत मिलेगी। शहीदों के बच्चे अपना परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे। उन्हें अलग से प्रैक्टिकल एग्जॉम में बैठने और विषय विशेष की परीक्षा बाद में देने का मौका भी मिलेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home