देवभूमि की बेटी ने रचा इतिहास..रिकॉर्ड तोड़कर इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंकिता ध्यानी ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब वो केन्या में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी...
Jan 23 2020 6:19PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड के खेल क्षेत्र में इस वक्त जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है एथलीट अंकिता ध्यानी। असम में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली अंकिता ध्यानी को अब हम केन्या में दौड़ते देखेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली अंकिता ध्यानी ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अब वो केन्या में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। अंकिता ध्यानी पौड़ी जिले के जयहरीखाल क्षेत्र में आने वाले मेरुड़ा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने गुवाहाटी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तीन हजार मीटर और 1,500 मीटर दौड़ में दो पदक जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की दो सगी बहनों ने रचा इतिहास, पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कायम की बादशाहत
यही नहीं अंकिता ध्यानी ने 1500 मीटर की दौड़ को रिकॉर्ड 4.22.11 मिनट में पूरा कर अंतरराष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। चैंपियनशिप का आयोजन केन्या में होगा। अंकिता ध्यानी 12 फरवरी से चीन में आयोजित होने वाली नौंवीं एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग करेंगी। पहाड़ के छोटे से गांव की रहने वाली अंकिता की 12वीं तक की पढ़ाई जयहरीखाल के सरकारी स्कूल में हुई। इस वक्त वो रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहकर आगे की पढ़ाई कर रही हैं। अंकिता की सफलता पहाड़ की उन सैकड़ों बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी, जो कि खेल के मैदान में दिन-रात पसीना बहा रही हैं। अंकिता जैसी होनहार बेटियां राज्य में खेलों और खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल बनाने में मदद भी कर रही हैं।