image: smack smuggler arrested in almora

उड़ता उत्तराखंड: पहाड़ में गिरफ्तार हुआ नशे का सौदागर, स्कूली बच्चों को बेचता था स्मैक

उड़ता उत्तराखंड की एक और कहानी..स्मैक और एक इलेक्ट्रिक तराजू के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो स्कूल के बच्चों को स्मैक बेचा करता था...
Jan 24 2020 7:40PM, Writer:कोमल नेगी

उड़ता उत्तराखंड: युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में है। कभी उत्तराखंड सिर्फ शराबखोरी के लिए बदनाम था, पर बदलते दौर के साथ-साथ नशे के तरीके भी बदल गए हैं। प्रदेश में स्मैक तस्करी के मामले बढ़े हैं। स्कूल-कॉलेज के छात्र स्मैक तस्करों के निशाने पर हैं। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चल रहा है, पर इसका खास असर दिख नहीं रहा। सीमांत क्षेत्रों में हाल और भी बुरे हैं। हाल ही में अल्मोड़ा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 6 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रिक तराजू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो स्कूल के बच्चों को स्मैक बेचा करता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चल रहा है। अभियान के तहत पुलिस और एसओजी की टीम जगह-जगह चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एचएम संस्थान के पास एक युवक के पास स्मैक की खेप रखी है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - ‘उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ रहे हैं घुसपैठिये’, CM के बयान के बाद अलर्ट..संदिग्धों पर पैनी नज़र
उड़ता उत्तराखंड
ये सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इलेक्ट्रिक तराजू भी मिला। आरोपी का नाम ऋतिक सिंह बिष्ट है, वो धारानौला का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि वो छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को स्मैक बेचकर उन्हें नशे का आदी बनाता था। एक ग्राम स्मैक से दस पुड़िया बनाकर उसे पांच सौ रुपये में बेचता था। स्मैक की खेप किच्छा से लाई जाती थी। आरोपी के पास से 6 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी कीमत करीब साठ हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home