11 महीने से लापता शंकर रावत को घर लाने में मदद करें, रोशन रतूड़ी ने की हर उत्तराखंडी से अपील
20 साल का शंकर नौकरी के लिए देहरादून गया था, पिछले 11 महीने से उसके बारे में कोई खबर नहीं मिली। शंकर रावत के परिवार की स्थिति बहुत खराब है। युवक की माता दिव्यांग है, जबकि पिताजी बोलने और सुनने में असमर्थ हैं, इस परिवार की मदद करें...
Jan 29 2020 12:29PM, Writer:कोमल
पहाड़ के एक परिवार को आपकी मदद की दरकार है। इस परिवार का 20 साल का बेटा पिछले 11 महीने से लापता है। युवक के परिजन परेशान हैं। उसे ढूंढने के लिए थाने-दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, पर युवक के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला। युवक का नाम शंकर रावत है। 20 साल के शंकर का परिवार टिहरी गढ़वाल के केमर पट्टी में आने वाले गांव सिल्यारा में रहता है। उसका रंग गेंहुआ है। शंकर पिछले 11 महीने से लापता है। युवक के परिजनों ने समाजसेवी रोशन रतूड़ी से मदद की गुहार लगाई। जिन्होंने युवक की डिटेल अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है, ताकि शंकर के बारे में कुछ पता चल सके। शंकर रावत 11 महीने पहले नौकरी के लिए देहरादून गया था। परिजनों ने बताया कि नौकरी के लिए जाने से पहले शंकर ने उन्हें कुछ नहीं बताया। वो आखिरी दिन था, जबकि उन्होंने शंकर को देखा था
यह भी पढ़ें - उत्तरकाशी के DM आशीष की जबरदस्त पहल, अब पहाड़ में लीजिए स्नो बाइकिंग का मज़ा
तब से उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। शंकर रावत के परिवार की स्थिति बहुत खराब है। युवक की माता दिव्यांग है, जबकि पिताजी बोलने और सुनने में असमर्थ हैं। शंकर ही अपने परिवार का एकलौता सहारा था, पर पिछले 11 महीने से उसके बारे में कोई खबर नहीं मिली। युवक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। एक महीने पहले शंकर रावत को देहरादून के आईएसबीटी बस स्टेशन पर देखे जाने की सूचना मिली थी। समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने लापता शंकर के बारे में जानकारी देने वाले को 15 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है। शंकर रावत के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर आप 971-5444-75-913 पर संपर्क करें। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। आपकी छोटी सी मदद एक दुखी परिवार की खुशियां वापस लौटा सकती हैं। इसीलिए इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। शंकर रावत के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने पर हमें बताएं या फिर दिए गए फोन नंबर पर कॉल करें।