उत्तराखंड में सार्वजनिक बैंककर्मी हड़ताल पर, ATM में कैश खत्म..3 दिन रहेगी परेशानी
सभी सार्वजनिक बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर हैं, तीसरे दिन रविवार है। इसका मतलब ये है कि तीन दिनों तक हर तरह की बैंक सेवा ठप रहेगी। कैश के लिए एटीएम पर निर्भर रहना पड़ेगा...
Jan 31 2020 2:00PM, Writer:कोमल
अगर आपको बैंक में कोई काम कराना है, तो फिलहाल ये इरादा छोड़ दें। आज प्रदेशभर में सार्वजनिक बैंक बंद हैं। बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर हैं, यानि कल भी बैंक बंद रहेंगे। रविवार को छुट्टी है। इसका मतलब ये है कि अगले तीन दिन तक आप बैंक संबंधी सेवाओं का फायदा नहीं उठा सकेंगे। बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। एटीएम में भी कैश खाली हो रहा है, रविवार तक कैश की दिक्कत बनी रहेगी। यूएफबीयू के आह्वान पर प्रदेशभर के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। जिसके चलते सार्वजनिक बैंकों की सभी शाखाएं बंद रहेंगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है। जिसमें लंबित वेतन समझौता की मांग प्रमुख है। इसके अलावा न्यू पेंशन को रद्द करने समेत दस अन्य मांगें भी शामिल हैं। अगले तीन दिन तक लोगों को कैश के लिए एटीएम पर निर्भर रहना पड़ेगा। हड़ताल की वजह से अकाउंट ओपनिंग, चेक क्लियरेंस, बैंक शाखा से होने वाले एनईएफटी और आरटीजीएस सेवाएं भी बाधित रहेंगी
यह भी पढ़ें - देहरादून की छात्रा में कोरोना वायरस के लक्षण, चीन से कर रही थी MBBS की पढ़ाई
बैंककर्मियों की मांगे क्या-क्या हैं ये भी आपको बताते हैं। बैंक कर्मचारी विशेष भत्ता को मूल वेतन में मर्ज करने, पेंशन का अपग्रेडेशन, समान काम के लिए समान वेतन और पांच दिवसीय बैंकिंग समेत 12 मांगों पर अड़े हुए हैं। बैंककर्मियों की हड़ताल के चलते पैसे का लेन-देन ठप रहेगा। कैश के लिए एटीएम पर निर्भर रहना पड़ेगा, जिससे नकदी का संकट पैदा होगा। प्रदेश में जगह-जगह एटीएम खाली होने की शिकायतें मिल रही हैं। रुड़की में लोग परेशान हैं। एटीएम भी नोटों से खाली हो गए हैं। नैनीताल में भी ज्यादातर बैंक शाखाओं में ताले लटके हैं। राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बाजपुर में भी यही स्थिति रही। यहां बैंकों की हड़ताल के चलते 65 करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर प्रभावित होगा। अल्मोड़ा जिले में भी हड़ताल का असर दिख रहा है। अगले तीन दिन तक बैंक संबंधी काम नहीं हो पाएंगे, बैंक हड़ताल की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।