बड़ी खबर: चमोली जिले की युवती के शोषण का आरोपी CRPF सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
कुछ समय पहले आरोपी CRPF अफसर देहरादून में तैनात था। आरोप है कि इसी दौरान उसने चमोली की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी शादी से मुकर गया, पीड़ित की शिकायत पर भुवनेश्वर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है...
Feb 2 2020 2:26PM, Writer:कोमल
देहरादून में तैनात रह चुके सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर पर युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। एक न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक इस मामले में उड़ीसा के भुवनेश्वर में केस दर्ज हुआ है, जिसके बाद उड़ीसा से देहरादून पहुंची भुवनेश्वर पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को देहरादून के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद भुवनेश्वर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। पीड़ित युवती उत्तराखंड के चमोली जिले की रहने वाली है, जबकि आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। कुछ समय पहले उसकी तैनाती देहरादून में थी। इसी दौरान भूपेंद्र के चमोली की एक युवती से प्रेम-संबंध हो गए। आरोप है कि भूपेंद्र ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ देहरादून में रखा। एक साल पहले दरोगा का ट्रांसफर उड़ीसा के भुवनेश्वर में हो गया। आगे पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें - देहरादून ट्रैफिक पुलिस को दें 3 सुझाव, आप जीत सकते हैं 20 हजार का ईनाम
युवती भी उसके पीछे भुवनेश्वर पहुंच गई। जहां दरोगा ने युवती को आर्मी कैंप के बाहर कमरा लेकर रखा। कुछ दिन पहले युवती को पता चला कि आरोपी दरोगा यूपी में अपने घर जाकर दूसरी युवती से शादी करने वाला है। इस बात की भनक लगते ही युवती दरोगा के घर पहुंच गई और वहां जमकर हंगामा किया। आरोप है कि तब भूपेंद्र ने कहा कि वो युवती से शादी करेगा लेकिन बाद में दरोगा भुवनेश्वर लौट गया और शादी से मुकर गया। जिसके बाद पीड़ित ने 25 दिसंबर को आरोपी दरोगा के खिलाफ भुवनेश्वर के नायापाली थाने में केस दर्ज कराया। केस दर्ज होते ही आरोपी अंडरग्राउंड हो गया। पीड़ित ने भुवनेश्वर में धरना दिया। दून पहुंचकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी से मदद भी मांगी। उन्होंने पीड़ित को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। तीन दिन पहले भुवनेश्वर पुलिस आरोपी को खोजते हुए दून पहुंची और उसे देहरादून के रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर भुवनेश्वर रवाना हो गई।