image: Deepak chamoli new song on You Tube

उत्तराखंड: सुपरहिट गीत थल की बाजार को नए अंदाज में देखिए, जमकर हो रही है वीडियो की तारीफ

गायक दीपक चमोली ने कंपोजिशन के लिए सिर्फ गिने-चुने इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया है। जिसके चलते गीत और वीडियो लाजवाब बन पड़े हैं...देखिए वीडियो
Feb 3 2020 9:27AM, Writer:कोमल

थलकी बाजार...ये पहाड़ी गीत अब तक कई रिकॉर्ड बना चुका है। लाखों-करोड़ों लोगों ने इस गीत को देखा, इसे सराहा। लोकगायक बीके सामंत की खूब तारीफ की। गायक बीके सामंत के इसी गीत को नए अंदाज में पेश किया है लोकगायक दीपक चमोली में। यू-ट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो को देखते हुए लाइव पर्फामेंस देखने का अहसास होता है। जो लोग म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के शोर से अलग, कुछ हटकर सुनना चाहते हैं, उन्हें ये गीत जरूर पसंद आएगा। गीत का वीडियो लोकगायक दीपक चमोली ने 30 जनवरी को अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब पेज पर शेयर किया। जिसे अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गायक दीपक चमोली ने कंपोजिशन के लिए सिर्फ गिने-चुने इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया है। जिसके चलते गीत और वीडियो लाजवाब बन पड़े हैं। आजकल रिमिक्स का दौर चल रहा है। दीपक भी चाहते तो थलकी बाजार को रिमिक्स के अंदाज में पेश कर सकते थे, पर उन्होंने ऐसा किया नहीं। ओरिजनल कंपोजिशन को ही अपनी आवाज से संवारा। लोगों को गीत बहुत पसंद आ रहा है। अगर आप भी थलकी बाजार को अलग अंदाज में देखना-सुनना चाहते हैं तो ये गीत आपको जरूर पसंद आएगा...देखें वीडियो...

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home