उत्तराखंड को मिली विजी ट्रॉफी की मेजबानी, देहरादून में खेले जाएंगे सभी 7 मैच
सीएयू के खाते में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। बीसीसीआई ने विजी ट्रॉफी की मेजबानी सीएयू को दी है। ट्रॉफी की सभी सात मैच देहरादून में खेले जाएंगे...
Feb 4 2020 11:04AM, Writer:कोमल
उत्तराखंड क्रिकेट के क्षेत्र मे लगातार आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में अच्छे ग्राउंड बन रहे हैं। क्रिकेटर्स की ट्रेनिंग के लिए उच्च स्तरीय इंतजाम किए जा रहे हैं। उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर है। बीसीसीआई विजी ट्रॉफी की मेजबानी अपने उत्तराखंड को मिल गई है। ट्रॉफी के मैच उत्तराखंड में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने ट्रॉफी की मेजबानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को दी है। टूर्नामेंट के दौरान कुल 7 नॉकआउट मुकाबले होंगे, जो कि देहरादून में खेले जाएंगे। फाइनल भी देहरादून में होगा। ट्रॉफी की मेजबानी उत्तराखंड को मिल गई है, लेकिन मुकाबले किस ग्राउंड में खेले जाएंगे, फिलहाल ये तय नहीं हो पाया है। विजी ट्रॉफी के लिए ग्राउंड फाइनल होना बाकी है। सीएयू के लिए ये मौका बेहद खास है। ये पहला मौका होगा जबकि सीएयू बीसीसीआई के पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा
यह भी पढ़ें - रुड़की के होनहार छात्र ने बनाया ‘स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डस्टबिन’, भरने पर सफाईकर्मी को खुद करेगा कॉल
बीसीसीआई ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। जिसमें विजी ट्रॉफी के सभी सात मैच के वेन्यू की जगह में देहरादून का नाम दर्ज है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 मार्च से होगी। टूर्नामेंट की खास बातें भी आपको बताते हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट में चार जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। एक दिन में दो मुकाबले होंगे, जो कि अलग-अलग ग्राउंड में खेले जाएंगे। कुछ छह नॉकआउट मुकाबले होंगे। जो दो टीमें टॉप-2 में पहुंचेंगी उनके बीच 25 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा। मैचों की तारीख भी आपको बताते हैं। 19 मार्च को नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच मुकाबला होगा। इसी दिन वेस्ट जोन बनाम साउथ जोन के बीच मैच खेला जाएगा। 21 मार्च को नॉर्थ जोन बनाम साउथ जोन और ईस्ट जोन बनाम वेस्ट जोन आपस में भिड़ेंगे। 23 मार्च को वेस्ट जोन बनाम नॉर्थ जोन और साउथ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच मुकाबला होगा। टॉप-2 में पहुंचने वाली टीमों के बीच 25 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सीएयू को विजी ट्रॉफी की मेजबानी मिलना बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले सीएयू देहरादून में अंडर-23 मेन्स वन-डे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों की मेजबानी कर चुकी है। मैच के लिए वेन्यू फाइनल होने के बाद अब सीएयू ग्राउंड फाइनल करने में जुटी है।