देवभूमि के बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी का खूबसूरत वीडियो..आप भी देखिए
बाबा बदरी विशाल बर्फ से लकदक हो गए हैं। हम आपके लिए बदरीनाथ धाम से एक्सक्लूसिव वीडियो लेकर आए हैं।
Feb 8 2020 7:45PM, Writer:नवीन भंडारी
ये तस्वीरें और वीडियो सीधे बदरीनाथ धाम से आई हैं। हमारे संवाददाता नवीन भंडारी बदरीनाथ धाम के भक्तों के लिए ये खास वीडियो लेकर आए हैं। इस वक्त बदरीनाथ में 10 फीट से ज्यादा बर्फ पड़ी हुई है। कुल मिलाकर कहें तो इस बार बर्फबारी ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी हो रही है और तापमान माइनस में जा रहा है। इस बीच ये खूबसूरत तस्वीरें यहां की खूबसूरती को बयां कर रही हैं। इन दिनों बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हैं। कहा जाता है कि यहां 6 महीने पूजा का अधिकार देवताओं को है और 6 महीने मनुष्यों को है। इस वक्त भगवान नारायण की धरती स्वर्ग के समान लग रही है। ठंड लगातार बढ़ रही है और बर्फबारी ने खूबसूरत रूप धर लिया है। बदरीनाथ धाम के अलावा औली में भी बर्फबारी हो रही है। साफ शब्दों में कहें तो पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। आइए अब आप भी बदरीनाथ धाम से आज का ताजा वीडियो देखिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 100 मीटर के 100 रुपये मांग रहे थे रिक्शेवाले, IAS दीपक रावत ने लगाई क्लास..देखिए वीडियो
अंदाजन लगभग 10 फीट की बर्फबारी साफ बयां कर रही है कि इस सीजन में भी बदरीनाथ धाम में जबरदस्त बर्फ गिरेगी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भगवान नारायण की धरती कितनी खूबसूरत लग रही है। मंदिर भी अब भी बर्फ से ढका है। अब आप भी ये वीडियो देखिए