डीएम मंगेश घिल्डियाल की मेहनत रंग लाई, रुद्रप्रयाग में 3 जगहों पर शुरू होगी पैराग्लाइडिंग
रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल (mangesh ghildiyal) की मेहनत रंग ला रही है। जिले के जवाड़ी, पपड़ासू और कुंड में जल्द ही पैराग्लाइडिंग सेवा शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की टीम ने पर्यटन विभाग को सेवा शुरू कराने की अनुमति दे दी ह
Feb 14 2020 6:17PM, Writer:कोमल नेगी
एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है। रुद्रप्रयाग की वादियों में पैराग्लाइडिंग शुरू होने वाली है। जिले में पैराग्लाइडिंग शुरू होने से एचवेंचर स्पोर्ट्स के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रुद्रप्रयाग जिले को एडवेंचर स्पोर्ट्स से जोड़ने का श्रेय यहां के डीएम मंगेश घिल्डियाल (mangesh ghildiyal) को जाता है। डीएम मंगेश क्षेत्र में पर्यटन के जरिए रोजगार के अवसर विकसित कर रहे हैं। चारधाम यात्रा के दौरान भी उन्होंने ऐसे ही अभिनव प्रयास किए थे, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा। उनकी कोशिशों से क्षेत्र की महिलाएं स्वरोजगार के लिए आगे आईं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। अब डीएम मंगेश घिल्डियाल क्षेत्र में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। उनके निर्देश पर पर्यटन विभाग ने दो महीने पहले क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग को लेकर कार्ययोजना तैयार की थी। जिस पर काम शुरू हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले में कहां-कहां पैराग्लाइडिंग होगी, ये भी बताते हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गर्व का पल, DM मंगेश घिल्डियाल का ड्रीम प्रोजक्ट देश में नंबर-1..मिला अवॉर्ड
रुद्रप्रयाग जिले में जवाड़ी, पपड़ासू और कुंड को पैराग्लाइडिंग सेवा से जोड़ा जाएगा। उत्तराखंड पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की टीम ने पर्यटन विभाग को सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद विभाग तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार को पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सचिव शंकर सिंह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने जिले में सर्वेक्षण किया। सबसे पहले टीम ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर कुंड में पैराग्लाइडिंग ट्रेनिंग के लिए ट्रायल किया, जो सफल रहा। बाद में टीम ने जवाड़ी और बदरीनाथ हाईवे पर पपड़ासू में भी सर्वे किया, यहां भी सब ठीक रहा। जिले में दो जगहों पर स्लोप को और विकसित किया जाना है। जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि कुंड में युवाओं को पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के नियमित संचालन को लेकर जल्द खाका तैयार किया जाएगा। पैराग्लाडिंग एसोसिएशन की टीम ने तीन जगहों पर ट्रायल करने के बाद जिले में पैराग्लाइडिंग के संचालन के लिए पर्यटन विभाग को हरी झंडी दे दी है। इस काम के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल (mangesh ghildiyal) और पूरी टीम को बधाई