image: Woman dies in bharat mata temple complex haridwar

उत्तराखंड: मंदिर परिसर में मिली युवती की लाश, शरीर पर बंदरों के काटने के निशान

भारत माता मंदिर परिसर में 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। उसके शरीर पर कई जगह बंदरों के काटने के निशान मिले हैं (bharat mata temple complex dead body), माना जा रहा है कि बंदरों के काटने और हमले की दहशत की वजह से युवती की मौत हुई होगी...
Feb 18 2020 1:42PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में बंदरों का आतंक चरम पर है। बंदर फसल बर्बाद करने के साथ ही घरों में घुसकर लोगों पर हमला करने लगे हैं, लोगों की जान ले रहे हैं। मामला हरिद्वार का है, जहां भारत माता मंदिर में सोमवार शाम एक युवती की लाश (bharat mata temple complex dead body) मिली। युवती के शरीर पर बंदरों के काटने के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि बंदरों के काटने और हमले की दहशत की वजह से युवती की मौत हुई होगी। फिलहाल पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, पुलिस की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। घटना सोमवार की है। शाम करीब साढ़े 4 बजे भारत माता मंदिर परिसर में एक युवती के चीखने की आवाज आई। कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवती अचेत पड़ी थी। मौके पर भारी संख्या में बंदर भी मौजूद थे। मंदिर के कर्मचारी युवती को अस्पताल ले जा पाते, इससे पहले ही युवती की मौत हो गई। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती का शव अपने कब्जे में ले लिया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में पति-पत्नी और 2 मासूमों समेत 6 लोगों की मौत..1 बच्चा लापता
युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर के कई हिस्सों पर बंदरों ने काटा हुआ था। पुलिस ने बताया कि हो सकता है बंदरों ने हमले के दौरान दहशत की वजह से युवती की मौत (bharat mata temple complex dead body) हुई हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत की वजह का पता चल सकेगा। आपको बता दें कि पहाड़ में बंदरो के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गांवों में बंदर फसल बर्बाद कर देते हैं, जिस वजह से लोग खेती-किसानी छोड़ रहे हैं। तीर्थस्थलों पर आने वाले यात्रियों पर भी बंदर हमला करते है। वन विभाग बंदरों की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के दावे तो कर रहा है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home