अब देहरादून से दिल्ली सिर्फ ढाई घंटे का सफर, फोर लेन एलिवेटेड हाईवे को मिली मंजूरी
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (dehradun delhi four lane elevated road) को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। अब प्रस्तावित कॉरिडोर का काम तेजी से आगे बढ़ेगा, जानिए प्रोजेक्ट की खास बातें...
Feb 25 2020 3:54PM, Writer:कोमल नेगी
प्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है। देहरादून से दिल्ली का सफर अब आसान होने वाला है। दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (dehradun delhi four lane elevated road) को केंद्र की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद प्रस्तावित कॉरिडोर का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। इसका निर्माण पूरा होने के बाद देहरादून से दिल्ली की दूरी घट जाएगी। जो सफर 4 से छह घंटे में तय होता है, वो सिर्फ ढाई घंटे में पूरा होगा। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के चेयरमैन एसएस संधू ने सोमवार को 180 किलोमीटर लंबे हाईवे निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून के बीच चार लेन का हाईवे बनेगा। जिससे दोनों शहरों की दूरी घटेगी। सफर आसान होगा, साथ ही जाम से निजात भी मिलेगी। यह एक्सप्रेस-वे सहारनपुर-बागपत से दिल्ली तक जुड़ेगा। हाईवे का सबसे मुश्किल हिस्सा गणेशपुर से देहरादून के बीच है। ये इको सेंसेटिव जोन है, जहां पेड़ों को काटे बिना हाईवे बनाना बड़ी चुनौती है। इसके लिए नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड और सुरंगों के जरिए हाईवे बनेगा। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। एनएचएआई ने हाईवे निर्माण को वर्ष 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। आगे जानिए कैसा होगा ये हाईवे
यह भी पढ़ें - पहाड़ के कंडवाल गांव की बेटी..दिल्ली छोड़ घर लौटी, भांग से बनाए डिज़ाइनर कपड़े..कमाई भी अच्छी
हाईवे (dehradun delhi four lane elevated road) का निर्माण कार्य तीन सेक्शन में होगा। पहले चरण में अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन तक 18 किलोमीटर एलिवेटेड और 13 किलोमीटर तक चौड़ीकरण का काम होगा। जिस पर 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दूसरे सेक्शन में ईपीए जंक्शन से सहारनपुर बाईपास तक काम होगा, जिसमें 118 किमी का एरिया कवर होगा। तीसरे चरण में गणेशपुर से देहरादून के बीच काम होगा। ये हिस्सा एलिवेटेड, सुरंग और चौड़ीकरण से बनेगा, जिस पर 16 सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी। राजमार्ग बनने के बाद दिल्ली से देहरादून का सफर मात्र ढाई घंटे में पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने देहरादून-दिल्ली के बीच एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे को केंद्र सरकार से सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, आर्थिक विकास होगा। राजमार्ग निर्माण में एनएचएआई को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।