हरिद्वार में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बवाल, दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़े
हरिद्वार में शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था, बाराती मगन होकर नाच रहे थे। इसी दौरान एक गाना लगाए जाने को लेकर दुल्हन के भाई और बारात में आए युवक के बीच बहस हो गई, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ..
Feb 26 2020 4:36PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार में डीजे पर गाना बजाने को लेकर दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले, मारपीट भी हुई। हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। मारपीट में सात युवकों को चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब पूरा मामला जानते हैं। घटना रुड़की की है, जहां गंगनहर कोतवाली में एक युवती की शादी थी। पार्टी में खाना-पीना हो रहा था। पंडाल में एक तरफ अलग स्टेज बना हुआ था, जिस पर डीजे चल रहा था। बाराती मगन होकर नाच रहे थे। इसी दौरान एक गाना लगाए जाने को लेकर दुल्हन के रिश्ते के भाई और बारात में आए युवक के बीच बहस हो गई। आरोप है कि बारात में आए युवक ने दुल्हन के भाई को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बवाल बढ़ता गया, 15 मिनट तक लात-घूंसे चलते रहे। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले आई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के हरिद्वार में दबंगों की गुंडई..पुलिस सिपाही को पीटा, पत्नी के गले से लूटी चेन
दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया है, पर फिलहाल समझौता नहीं हुआ है। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिशें जारी हैं। अगर किसी पक्ष की तरफ से तहरीर मिलेगी, तो जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि हरिद्वार में शादी समारोह के दौरान डीजे बज रहा था, बाराती मगन होकर नाच रहे थे। इसी दौरान एक गाना लगाए जाने को लेकर दुल्हन के भाई और बारात में आए युवक के बीच बहस हो गई, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ..