देहरादून में पति की घिनौनी हरकत, तलाक होने लगा तो पत्नी की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं
पीड़ित ने बताया कि पिछले साल भी पति ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं, उस वक्त आरोपी ने माफी मांग ली थी। अब पति ने एक बार फिर वही घिनौनी हरकत की है...
Feb 26 2020 7:14PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून में शादी का रिश्ता टूटने लगा तो पति घिनौनी हरकत पर उतर आया। पति ने अपनी पत्नी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस संबंध में पत्नी ने आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रायपुर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। पूरा मामला क्या है, ये भी बताते हैं। क्षेत्र की रहने वाली एक युवती और युवक ने लव मैरिज की थी। दोनों के घरवाले शादी से नाराज थे, इसके बावजूद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन शादी के बाद दोनों की नहीं बनी। पिछले साल दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक का केस किया था, जो कि विचाराधीन है। पीड़ित ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में पति ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थीं। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने आईएसबीटी पुलिस चौकी में की। उस समय पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार में डीजे पर गाना बजाने को लेकर बवाल, दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़े
समझौते में तय हुआ कि अगर आरोपी भविष्य में फिर से ऐसा करता है तो वो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 22 फरवरी को उसने वॉट्सएप पर फिर से पत्नी की अश्लील तस्वीरें पोस्ट कीं। पीड़ित महिला ने संबंधित व्यक्ति को फोन किया तो पता चला कि 2 दिसंबर को उसके पति ने ही अश्लील तस्वीरें वॉट्सएप से भेजी थीं। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है। इससे पहले पीड़ित ने बताया कि पिछले साल भी पति ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थीं, उस वक्त आरोपी ने माफी मांग ली थी। अब पति ने एक बार फिर वही घिनौनी हरकत की है...