ऋषिकेश पहुंचे दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स, विश्व को बताई मां गंगा की अद्भुत बात..देखिए
पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes in rishikesh ) ने अपने गंगा स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं, उन्होंने फैंस को गंगा में डुबकी लगाने के फायदे भी बताए...देखिए तस्वीरें
Mar 5 2020 5:02PM, Writer:कोमल नेगी
दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes in rishikesh) इन दिनों उत्तराखंड में हैं। क्रिकेटर जोंटी रोड्स का भारत से गहरा लगाव है, पिछले साल वो टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच की रेस में भी शामिल थे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने हाल ही में गंगा स्नान की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में जोंटी रोड्स ऋषिकेश में गंगा स्नान करते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देख साफ पता लगता है कि जोंटी रोड्स की मां गंगा में गहरी आस्था है। रोड्स ने भारत की पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। साथ ही उन्होंने इस तस्वीर में लगाए कैप्शन के जरिए गंगा स्नान के फायदे भी बताए। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पवित्र गंगा के ठंडे पानी में डुबकी लगाने के भौतिक और आध्यात्मिक दोनों लाभ हैं।' आगे देखिए उनकी ट्विटर पोस्ट
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में जिस्म के धंधे का पर्दाफाश, वॉट्सएप से बुलाई जाती थी लड़कियां
ऋषिकेश पहुंचे पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में भी हिस्सा लिया। जहां उन्होंने योग साधकों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों युवाओं और योग साधकों को फिट रहने के टिप्स दिए। आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes in rishikesh) भारतीय संस्कृति की अक्सर तारीफ करते रहे हैं।
उन्हें भारत से गहरा लगाव है। यही वजह है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा है। बेटी को ‘इंडिया’ नाम देकर उन्होंने भारत के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया।
क्रिकेटर जोंटी रोड्स के बाद थॉर के किरदार से फेम पाने वाले हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने भी अपनी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा। उन्होंने इसकी वजह भी बताई थी। क्रिस हेम्सवर्थ ने कहा था कि उनकी पत्नी और उन्हें भारत बहुत पसंद है। उन्होंने यहां काफी वक्त बिताया है, इसी वजह से उन्होंने बेटी का नाम इंडिया रखा।