image: 560 box liquor caught in pauri garhwal

गढ़वाल में पंजाब के ट्रक से मिली 40 लाख की शराब, आलू की बोरियों के नीचे छुपाकर रखी थी

Pauri Garhwal में तस्करों ने शराब की पेटियां आलू की बोरियों के नीचे छुपाकर रखीं थीं, पर उनका चालाकी काम नहीं आई। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 40 लाख की शराब बरामद की...
Mar 6 2020 3:37PM, Writer:कोमल नेगी

दुखद है, पर सच यही है कि उत्तराखंड के माथे से शराबखोरी का कलंक मिट नहीं रहा। प्रदेश में शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है, लेकिन नशीले पदार्थों और शराब की तस्करी रुक नहीं रही। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल pauri garhwal का है, जहां ट्रक में आलू की बोरियों की आड़ में शराब की पेटियां ढोई जा रहीं थीं। देवप्रयाग पुलिस ने ट्रक को तलाशी के लिए रोका तो उसमें शराब का जखीरा देख पुलिस के होश उड़ गए। गुरुवार को पुलिस देवप्रयाग के रामकुंड चौराहे पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक से शराब की 560 पेटियां मिलीं, पकड़ी गई शराब चंडीगढ़ ब्रांड की थी, जिन्हें आलू की बोरियों के नीचे छुपाकर रखा गया था। पकड़ी गई शराब की कीमत 40 लाख रुपये है। तस्कर शराब को पंजाब से लेकर आए थे, जिसे चमोली पहुंचाया जाना था। किसी को शक ना हो इसके लिए तस्करों ने ट्रक की नंबर प्लेट भी बदल दी थी, लेकिन चालाकी काम नहीं आई। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों में चालक मुख्तियार सिंह निवासी कनोर लुधियाना, सुखवीर सिंह निवासी नूरपुर (पंजाब) और लोकेश थापा निवासी पोखड़ा (नेपाल) हाल निवासी रायपुर देहरादून शामिल हैं। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बड़ा रिकॉर्ड बना रहा है ये पहाड़ी गीत, 4 महीने में 1 करोड़ लोगों ने देखा..आप भी देखिए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home