image: Suneeti chamoli commissioned in indian army

कपोलस्यूं पट्टी की बेटी सुनीति को बधाई, सेना में अफसर बनी

पौड़ी गढ़वाल की बेटी सुनीति चमोली अब देश की सुरक्षा की बागडोर संभालेंगी। सुनीति ने सेना में अफसर बन उत्तराखंड का मान बढ़ाया है, यही नहीं ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने कई शानदार उपलब्धियां भी हासिल की...
Mar 12 2020 6:39PM, Writer:कोमल नेगी

कभी घर के आंगन की किलकारियां बनकर घूमने वाली होनहार बेटियां अब देश की सुरक्षा की बागडोर संभाल रही हैं। इन बेटियों में अब पौड़ी की सुनीति चमोली भी शामिल हो गई हैं। सुनीति ने सेना में अफसर बन उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। यही नहीं ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में ट्रेनिंग के दौरान सुनीति ने कई उपलब्धियां भी हासिल कीं। वो महिला कैडेट मेरिट में पहले और संयुक्त मेरिट में चौथे स्थान पर रहीं। ट्रेनिंग के दौरान सुनीति ने 4 मेडल भी जीते। पौड़ी की बेटी सुनीति अब ऑर्डिनेंस कोर में कमीशन अधिकारी बन गई हैं। चेन्नई में हुई पीओपी सेरेमनी में उनके माता-पिता ने होनहार बेटी के कंधे पर सितारे लगाए। अपने बच्चों के कंधों पर सितारे सजाने का मौका किस्मत से मिलता है। सुनीति के माता-पिता को जब ये मौका मिला तो खुशी और गर्व से उनकी आंखें भर आईं।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल-कुमाऊं के लिए अनिल बलूनी का यादगार काम, जल्द मिलेगी नई रेल लाइन
चलिए अब आपको सुनीति के बारे में बताते हैं। सुनीति का परिवार मूलरूप से पौड़ी के कपोलस्यूं पट्टी के गौतपांणी गांव का रहने वाला है। उनकी शुरुआती पढ़ाई जम्मू में हुई। आर्मी स्कूल देवलाली से इंटरमीडिएट करने के बाद सुनीति ने सिंबोसिस कॉलेज पुणे से ग्रेजुएशन किया। सुनीति बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखती थीं। उनके पिता विनोद बल्लभ चमोली सेना में एजुकेशन हवलदार रहे। बाद में ऑनरेरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए। सुनीति के दादा भी सेना में सूबेदार थे। आमतौर पर सेना में जाने की परंपरा को बेटे निभाया करते हैं, लेकिन सुनीति ने इस मिथ को तोड़ दिया। उन्होंने पहले ही प्रयास में सीडीएस क्वालीफाई कर लिया। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह सेना में ऑर्डिनेंस कोर में लेफ्टिनेंट बनीं है। राज्य समीक्षा टीम की तरफ से सुनीति को ढेरों बधाई। सुनीति जैसी बेटियां ही उत्तराखंड का मान है...


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home