उत्तराखंड: घर की छत पर आकाश से गिरी बिजली, 12 साल के मासूम बच्चे की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से कमरे की छत भरभरा कर गिर पड़ी। मकान के मलबे में दबने से 12 साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है...
Mar 14 2020 4:04PM, Writer:कोमल नेगी
अब खबर उत्तराखंड के काशीपुर से, जहां आकाशीय बिजली एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। बिजली गिरने की वजह से कमरे की छत भरभरा कर गिर पड़ी। मकान के मलबे में दबने से 12 साल के मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना बांसफोड़ान मोहल्ले की है। जहां शुक्रवार की सुबह बच्चे एक कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान तेज बिजली कड़कने लगी। परिवार के लोग सहम गए, लेकिन उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मौसम का कहर उनके मासूम बच्चे की जान ले लेगा। सुबह तेज बिजली कड़कने के साथ वज्रपात हुआ। जिससे कमरे की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। ये सब इतनी तेजी से हुआ कि परिवार के लोगों को संभलने तक का वक्त नहीं मिला। हादसे के वक्त कमरे में 12 साल का मासूम सो रहा था। छत गिरने की वजह से वो बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने उसे किसी तरह मलबे से बाहर निकाला। वो उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन वो बच नहीं सका। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चा मोहल्ले के स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ता था। वो आठ भाई-बहनों में सातवें नम्बर का था। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है। पहाड़ में इन दिनों मौसम खराब है। जिस वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। आप भी सावधान रहें।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में रजीत बिष्ट हत्याकांड से हड़कंप, टुकड़ों टुकड़ों में मिली लाश