Coronavirus: देहरादून में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी कोचिंग सेंटर, जारी हुआ आदेश
कोरोना Coronavirus uttarakhand के चलते स्कूल-कॉलेज पहले से बंद हैं, अब देहरादून में सभी कोचिंग सेंटरों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया..
Mar 16 2020 2:10PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में कोरोना इंफेक्शन Coronavirus uttarakhand का पहला मामला सामने आने के बाद लोग डरे हुए हैं। कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी तरफ से व्यापक इंतजाम कर रहा है। दूसरे देशों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है, अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं। स्कूल-कॉलेज पहले से बंद हैं, अब देहरादून में सभी कोचिंग सेंटरों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया। जिसमें देहरादून के सभी कोचिंग सेंटरों को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के असर से पूरी दुनिया प्रभावित है। हमारा उद्देश्य कोरोना की रोकथाम करना है। अलग-अलग प्रदेशों में कोरोना के नई मरीज सामने आ रहे हैं। स्थिति गंभीर है, इसलिए दून के कोचिंग सेंटरों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आपदा बना कोरोना वायरस, मृत्यु होने पर परिवार को मिलेगा मुआवजा
डीएम दफ्तर से जारी आदेश की कॉपी सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है, जिसमें उन्हें आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम डॉ. आशीष कुमार ने जनता से कोरोना Coronavirus uttarakhand से ना डरने और सतर्क रहने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को सतर्क रहकर ही हराया जा सकता है। लोग जागरूक रहें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम जाएं। बेवजह यात्रा करने से बचें। हाथों को साबुन से धोते रहें। देहरादून में डीएम के निर्देश पर मास्क और सेनेटाइजर के अवैध भंडारण को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जो भी इनकी कालाबाजारी करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।