उत्तराखंड: माणा गांव के लड़के का यूट्यूब पर जलवा, 40 लाख लोगों ने देखा ये डांस..आप भी देखिए
युट्यूबर और हिपहॉप डांसर अनूप परमार (anoop parmar) ने हाल ही में गाना " तेरो लहंगा " के ऊपर हिपहॉप डांस वीडियो डाली है जिसने युट्यूब पर धूम मचा रखी है। 40 लाख से ज्यादा लोग ये वीडियो देख चुके हैं...आप भी देखिए
Mar 19 2020 6:34PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
सोशल मीडिया किसी भी कलाकार को रातों-रात स्टार बना सकता है। शायद इसलिए लाखों युवा अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के भरपूर प्रयास करते हैं। उत्तराखंड के गीतों का जलवा सोशल मीडिया पर बरकरार है। यूट्यूब से उत्तराखंड के कई युवाओं को काफी प्रसिद्धि प्राप्त हुई है। कला के हर क्षेत्र में उत्तराखंड के कलाकार निखर कर सामने आ रहे हैं।ऐसा ही एक कलाकार है अनूप परमार। अनूप परमार (anoop parmar) माणा गांव के निवासी हैं। डांस के शौकीन अनूप ने कई बार डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है। युट्यूबर अनूप परमार का अपना यूट्यूब चैनल है जिसमें वो समय-समय पर डांस वीडियोज़ डालते रहते हैं। उनकी डांस वीडियो " तेरो लहंगा " यूट्यूब पर हिट हो चुकी है। मात्र दो महीने में इस वीडियो को तकरीबन 40 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। आगे देखिए वीडियो
युवाओं के बीच हिपहॉप डांस फॉर्म का क्रेज़ काफी बढ़ रहा है। इस वीडियो में भी अनूप (anoop parmar) ने कुमाऊनी गाना और हिपहॉप डांस का मिश्रण लोगों के सामने पेश किया है। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और भारी संख्या में ये लोगों द्वारा देखा जा रहा है। आप भी देखिये।