image: Coronavirus Uttarakhand:Coronavirus uttarakhand two new case

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2 नए मामले, ट्रेनी IFS अफसरों में कोरोना वायरस की पुष्टि

उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus uttarakhand) से दहशत के बीच एक बड़ी खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं।
Mar 19 2020 10:41PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus uttarakhand) से दहशत के बीच एक बड़ी खबर है। कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। जी हां मेडिकल कालेज हल्द्वानी की लैब रिपोर्ट सामने आई है। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दो ट्रेनी IFS अफसरों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस वक्त दोनों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अब उत्तराखंड के लिए कोरोना वायरस खतरनाक साबित हो रहा है। कुल मिलाकर कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है। तीनों ट्रेनी IFS इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी से प्रशिक्षण ले रहे थे। खबर के मुताबिक 28 फरवरी को ट्रेनी IFS की एक टीम ट्रेनिंग टूर पर स्पेन गई थी। 10 दिन के बाद पूरी टीम देहरादून लौटा थी। इनमें से 6 ट्रेनी IFS के सैंपल हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की लैब में बेजे गए थे। एक ट्रेनी IFS में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर दी ये जानकारी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 मार्च, रात 8 बजे कोरोना वायरस (Coronavirus uttarakhand) को लेकर बुलेटिन जारी किया गया। इनमें कई अहम जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, अब प्रदेश में कोरोनो वायरस के मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
उत्तराखंड में फिलहाल 3 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में फिलहाल 454 लोग निगरानी में हैं।
19 मार्च को 41 और संदिग्ध लोगों को निगरानी में रखा गया।
जिन लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें 82 लोगों में कोरोना नहीं पाया गया।
19 मार्च को 19 संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए।
उत्तराखंड में एयरपोर्ट पर अब तक 45352 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
कुल 29 लोगों के नमूनों का इंतजार किया जा रहा है।
प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में 474 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: माणा गांव के लड़के का यूट्यूब पर जलवा, 40 लाख लोगों ने देखा ये डांस..आप भी देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home