पहाड़ के राघव जुयाल और ऋतिक रोशन का डांस, स्टेज पर मचा स्लो मोशन धमाल..देखिए वीडियो
देहरादून में पले-बढ़े राघव जुयाल Raghav juyal ने डांस रिएलिटी शो के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा लिये हैं। हुनरमंद राघव ने हाल ही में जाने-माने कलाकार हृतिक रोशन के साथ स्टेज साझा किया। देखिये वीडियो
Mar 21 2020 5:36PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
राघव जुयाल Raghav juyal को आज के समय मे कौन नहीं जानता होगा। देहरादून, उत्तराखंड से नाता रखने वाले नटखट राघव जुयाल जिस भी रिएलिटी शो में जाते हैं वहां लोगों को अपनी प्यारी बातों अपना बना लेते हैं। राघव के व्यक्तित्व में सहजता है और साथ ही वे लोगों को अपने व्यक्तिगत से मोहित भी कर लेते हैं। राघव डांस के शौकीन हैं और कई बार उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से लोगों को उनकी सीट से खड़ा होने पर मजबूर भी किया है। उम्र में कम हैं मगर टैलेंट उनमें कूट-कूट के भरा है। राघव जुयाल कई डांस रिएलिटी शोज़ में भी आ चुके हैं। उनका एक बहुत ही प्रचलित सिग्नेचर स्टेप है। क्रोक्रोज़ के नाम से मशहूर राघव जितना बेहतरीन डांस करते हैं, उतनी ही बेहतरीन एंकरिंग भी करते हैं। राइज़िंग स्टार और डांस प्लस जैसे प्रसिद्ध रियलिटी शोज़ में उन्होंने होस्टिंग करके सबका दिल जीता है। राघव बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना पैर जमा चुके हैं। मुख्य रूप से देहरादून निवासी राघव जुयाल के अंदर डांस का कीड़ा है और बड़े-बड़े लोगों से वो अपने डांस का लोहा मनवा चुके हैं। आगे देखिए उनका वीडियो
हाल ही में एक वीडियो ज़ाहिर हुआ है जिसमें हृतिक रोशन राघव Raghav juyal की तारीफ़ों के पुल बांधते नज़र आये हैं। हृतिक खुद बहुत ही बेहतरीन डांसर हैं और उनके डांस का हर कोई कायल है। उन्होंने कहा कि जिस मुकाम पर राघव खड़े हैं अगर वहाँ कोई और खड़ा होता तो अबतक उसके अंदर घमण्ड आ जाता मगर राघव बेहद ही सरल और ज़मीन से जुड़े व्यक्ति हैं। वीडियो में हृतिक डांस रिएलिटी शो में मेहमान के तौर पर आए थे और उन्होंने राघव से उसका सिग्नेचर स्टेप करने की दरख़्वास्त करी। राघव ने हृतिक के ही गाने पर अपना प्रसिद्ध स्टेप किया जिसको देखने के बाद हृतिक हैरान रह गए और ऑडिएंस से तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी। हृतिक खुद उठ कर स्टेज पर आये और फिर दोनों ने हृतिक के ही गाने पर साथ में डांस किया जिससे ऑडिएंस के साथ ही जज भी खुशी से झूमने लगे। वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है। आइये आपको भी हमारे उत्तराखंड के अद्भुत और टैलेंटेड डांसर राघव जुयाल का वीडियो दिखाते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: माणा गांव के लड़के का यूट्यूब पर जलवा, 40 लाख लोगों ने देखा ये डांस..आप भी देखिए