उत्तराखंड: 10वीं कक्षा के छात्र ने PM मोदी को लिखा पत्र, बताया कोरोना से लड़ने का उपाय
देहरादून (dehradun news) के अभिनव (dehradun news) ने कोरोना की वजह से देश पर आये आर्थिक संकट को कम करने का कारगर उपाय बताते हुए देश के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। आप भी जानिए क्या कहती है अभिनव की चिट्ठी
Apr 2 2020 7:10PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
युवाओं से इस देश को बहुत उम्मीदें हैं। जब हम अपने युवा-वर्ग को देखते हैं तो उनमें एक जज़्बा दिखाई पड़ता है, देश के लिए चिंता दिखाई देती है। उनका जागरूक रहना सबसे ज़रूरी है क्योंकि उनसे ही इस देश के भविष्य का निर्माण होगा। देश का यह महत्वपूर्ण वर्ग देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन भली-भांति कर रहा है, यह देखना सुखद है। देवभूमि उत्तराखंड के युवा देश की उन्नति में तो अपना सहयोग देते ही हैं, साथ ही साथ जब देश में संकट आता है तब भी वे पीछे नहीं हटते। हर सम्भव प्रयास करते हैं कि कैसे उस संकट से उभरा जाए। ऐसा ही जीवित उदाहरण उत्तराखंड के एक ने युवा दिया है। देहरादून (dehradun news) के 15 साल के बेटे ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने देश को कोरोना की वजह से हो रही आर्थिक परेशानियों से निबटने का अनूठा उपाय सुझाया है। इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता होना प्रशंसनीय है। आगे जानिए...चिट्ठी में क्या लिखा है
यह भी पढ़ें - चमोली जिले की DM स्वाति पर BJP विधायक ने निकाली भड़ास, कहा-ये तो अहंकार है
15 बरस के अभिनव कुमार शर्मा देहरादून निवासी हैं और उन्होंने इस विकट परिस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि हर धार्मिक ट्रस्ट को इस महामारी में मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए और सभी धर्म के धार्मिक ट्रस्ट को 80% पैसा प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवाना चाहिए। हम सब शायद इस बात से वाकिफ होंगे कि कोरोना आज एक वैश्विक महामारी के रूप में घोषित हो चुकी है। इसका अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। भारत भी इस बीमारी से अछूता नहीं रहा है। भारत के प्रधानमंत्री ने देश मे इक्कीस दिन का लॉकडाउन जारी किया है। देश महामारी के संकट से जूझ रहा है और देश की अर्थव्यवस्था भी इस समय खतरे में है। देश के ऊपर आर्थिक रूप से संकट आ चुका है और कई लोगों को इसी के चलते सही ढंग से उपचार नहीं मिल रहा है। इसी गम्भीर समस्या को मध्यनजर रखते हुए देवभूमि के बेटे अभिनव ने कोरोना के चलते होने वाली अर्थव्यवस्था की दुर्दशा पर प्रधानमंत्री को चिठ्टी लिखी है जो कि सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा खूब सराही जा रही है। आगे जानिए चिट्ठी की खास बातें
यह भी पढ़ें - तू छे मेरी फ्योलीं..जब उदित नारायण ने गाया ये खूबसूरत गढ़वाली गीत..देखिए वीडियो
देखिए अभिनव की चिट्ठी
1
/
चिट्ठी में अभिनव ने लिखा है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का इलाज अबतक नहीं मिल पाया है। इस लॉकडाउन के बाद और लगाई गई एमरजेंसी के बाद कई गरीब और बेसहारा लोग भूखे मर जायेंगे। साथ ही छोटे स्केल पर हो रहे व्यवसाय और फैक्ट्रियां, लघु उद्योग भी ठप्प पड़ जायेंगे। ऐसे विकट परिस्थितियों में ज़रूरत है कि सभी धर्मों के जितने भी धार्मिक ट्रस्ट चल रहे हैं वो सभी प्रधामनंत्री राहत कोष के अंदर अपने ट्रस्ट में से 80% भाग दान करके बेसहारा लोगों की मदद में अपना हाथ भी शामिल करें। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि भगवान भी अपने बच्चों को भूखा मरता हुआ नहीं देखना चाहता और भगवान के पैसों को अगर हम लोगों की जान बचाने के लिए प्रयोग करेंगे तो इससे ज़्यादा खुशी की बात उनके लिए कुछ नहीं होगी। देहरादून (dehradun news) के अभिनव ने ये तमाम बातें चिठ्टी में लिखी हैं। आइये अब आप खुद देखिये हमारी देवभूमि के बेटे के द्वारा लिखी गयी माननीय प्रधानमंत्री को चिट्ठी।