image: Coronavirus Uttarakhand:Vaishnavi upreti gave money to dm nitin bhadauria for corona fight

पहाड की नन्हीं वैष्णवी..कोरोना के खिलाफ जंग में उतरी, गुल्लक तोड़कर DM को दी सारी जमापूंजी

वैष्णवी छोटी जरूर हैं, लेकिन कोरोना की गंभीरता को समझती है। साथ ही उन असहाय लोगों का दुख भी समझती है। इनकी मदद के लिए नन्हीं वैष्णवीं ने डीएम नितिन (IAS Nitin bhadauria) को अपनी सारी जमापूंजी दे दी। देखिए वीडियो
Apr 4 2020 6:57PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना के खिलाफ जंग में अल्मोड़ा की नन्हीं वैष्णवी योद्धा बनकर सामने आई। वैष्णवी ने अपनी गुल्लक तोड़कर 10 हजार रुपये की धनराशि जिला प्रशासन को सौंपी। इस धनराशि का इस्तेमाल गरीब-बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। वैष्णवी उप्रेती दुगालखोला की रहने वाली हैं। वो छोटी जरूर हैं, लेकिन कोरोना की गंभीरता को समझती हैं। साथ ही उन असहाय लोगों का दुख भी समझती है, जिनके पास ना तो रहने का ठिकाना रहा और ना ही खाने का। कोरोना लॉकडाउन के दौरान ये लोग भी सामान्य जिंदगी बिता सकें, इसके लिए नन्हीं वैष्णवीं ने अपनी जमा की हुई पूरी पूंजी दे दी। इस बच्ची ने अपनी गुल्लक में इकट्ठा किए 10 हजार रुपये कोरोना से लड़ने में मदद के लिए दिए। वैष्णवी ने डीएम नितिन भदौरिया (IAS Nitin bhadauria) को 10 हजार रुपये भेंट किए। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - पहाड़ से दुखद खबर..एक ही गांव के 3 युवकों की नदी में डूबने से मौत, देखिए दर्दनाक तस्वीरें
वैष्णवी ने यह धनराशि गरीब-असहाय लोगों के लिए चल रहे रोटी बैंक को डोनेट की। अल्मोड़ा में हुक्का क्लब गरीबों के लिए रोटी बैंक चला रहा है। वैष्णवी ने कहा कि देश इस वक्त कठिन दौर से गुजर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी लोगों से मदद की अपील कर रहे हैं। इसलिए वो भी अपनी पॉकेट मनी डोनेट करना चाहती थीं, ताकि इसका इस्तेमाल जरूरतमंदों की मदद के लिए किया जा सके। नन्हीं वैष्णवी के इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है। डीएम नितिन भदौरिया (IAS Nitin bhadauria) ने वैष्णवी को कोरोना वॉरियर बताया। साथ ही वैष्णवी को सम्मानित करने और कोरोना लीडिंग एंबेसडर बनाने की घोषणा भी की।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home