गर्व है..पौड़ी जिले का नाम देश के 25 जिलों में शुमार, DM की कोशिशों से कोरोना पर मिली विजय
देश के 25 कोरोना फ्री जिलों में अपने पौड़ी का नाम भी शामिल हो गया है। ये वो जिले हैं जिनमें स्थानीय प्रशासन और डीएम (IAS dheeraj Garbyal) की तरफ से उठाए गए कदमों की वजह से कोरोना के केसेज पर रोकथाम लग सकी...
Apr 14 2020 6:15PM, Writer:कोमल नेगी
कोरोना को लेकर उत्तराखंड में एक के बाद एक राहतभरी खबरें मिल रही हैं। सबसे बड़ी राहत तो यही है कि पिछले सौ घंटे में उत्तराखंड में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला। इसके अलावा उत्तराखंड के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। देश के 25 कोरोना फ्री जिलों में अपने पौड़ी का नाम भी शामिल हो गया है। ये वो जिले हैं जिनमें स्थानीय प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदमों की वजह से कोरोना के केसेज पर रोकथाम लग सकी। इन जिलों में पिछले दो हफ्ते से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है। पौड़ी जिले के साथ भी ऐसा ही हुआ। पहले यहां एक कोरोना पॉजिटिव केस आया लेकिन उसके बाद डीएम (IAS dheeraj Garbyal) की कोशिशें रंग लाई और कोरोना पर पूरी तरह से लगाम लगाई गई। दुगड्डा का मरीज अब ठीक हो चुका है। ऐसे में पौड़ी उत्तराखंड का पहला जिला है, जहां कोरोना का पॉजिटिव केस आया लेकिन उतनी ही जल्दी यहां कोरोना पर लगाम भी लग सकी। उत्तराखंड का पौड़ी इस लिस्ट में जगह पाने वाला राज्य का इकलौता जिला है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ में ऐसी पुलिस कप्तान भी हैं, SP प्रीति ने गर्भवती महिला के लिए किया नेक काम
इस उपलब्धि का श्रेय पौड़ी के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल (IAS dheeraj Garbyal) को जाता है। जिन्होंने बहुत समय पहले ही कोरोना से लड़ने की तैयारी कर ली थी। यहां 21 मार्च से ही बचाव के इंतजाम किए जा रहे थे। ग्राम पंचायतों को भी कोरोना रोकथाम अभियान से जोड़ा गया। यही नहीं मार्च की शुरुआत में ही डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दे दिए थे। इस दौरान जिले के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए। दवाओं का पूरा स्टॉक रखा गया। पौड़ी में अब तक कोरोना का एक पॉजिटिव केस मिला है, ये मरीज भी अब ठीक हो चुका है। पिछले दो हफ्तों से पौड़ी में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। इसके लिए पौड़ी के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल की तारीफ करना तो बनता है। उनकी मेहनत के चलते पौड़ी ने ना सिर्फ कोरोना पर जीत हासिल की, बल्कि राज्य का सबसे सुरक्षित जिला भी बन गया।