उत्तराखंड इन इलाकों में हालात बिगड़े, तो लगेगा कर्फ्यू..पुलिस ने दी सख्त वॉर्निंग
डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अराजकता फैला रहे लोग सुधर जाएं। ये लोग प्रशासन को सहयोग नहीं देंगे तो हॉट स्पॉट इलाकों में पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा सकता है...आगे पढ़ें पूरी खबर
Apr 14 2020 7:10PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून में 5, हरिद्वार में 4 और नैनीताल में 1 हॉटस्पॉट को सील किया गया है। उधर हल्द्वानी के कोरोना हॉटस्पॉट बनभूलपुरा में लोगों के बवाल के बाद प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया। अब डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने दूसरे हॉट स्पॉट इलाकों में रह रहे लोगों को चेतावनी दी है। जी हां एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने ये सारी बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों में स्थिति बिगड़ी तो वहां भी कर्फ्यू लगाने पर पुलिस को मजबूर होना पड़ेगा। जाहिर सी बात है कि उत्तराखंड पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करने वाले जमातियों को भी बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रदेश में लगातार मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, आगे भी अगर कोई जमाती छिपा हुआ मिला तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। तब्लीगी जमात से लौटे लोग उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का बड़ा जरिया बन गए हैं, ये तो आप जानते ही हैं।
यह भी पढ़ें - जीतेगा उत्तराखंड..लगातार 6 दिन से नहीं मिला कोरोना का नया मरीज..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट
कुछ दिन पहले डीजीपी ने भी छिपे हुए जमातियों को चेतावनी दी थी कि प्रशासन के सामने आ जाएं, वरना उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस चेतावनी का असर भी हुआ। कुछ छिपे हुए जमाती क्वारेंटाइन होने के लिए खुद आगे आए, लेकिन प्रदेश में अब भी ऐसे कई जमाती हैं जो प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं। हरिद्वार के ज्वालापुर में एक ऐसे ही जमाती के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड पुलिस ने अब तक 8 तब्लीगी जमातियों के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सभी मामले हरिद्वार के रुड़की, लक्सर और ज्वालापुर थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए। लॉकडाउन का पालन ना करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लंघन के 69 मुकदमे दर्ज किए गए। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून: DIG अरुण मोहन जोशी की दरियादिली, लगातार ड्यूटी पर तैनात जवानों के लिए खुशखबरी
पुलिस के मुताबिक 263 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दूसरे मामलों को भी जोड़ लें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 1,470 मुकदमे दर्ज कर 5,802 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रदेश में तब्लीगी जमात से लौटे 513 जमाती क्वारेंटाइन किए गए हैं। देशभर में हुई जमातों से लौटे 916 जमातियों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। प्रदेश में कोरोना के 10 हॉट स्पॉट हैं। जिन इलाकों में सैंपल लेने के दौरान भीड़ ने अराजकता फैलाई, उनमें कर्फ्यू लगा दिया गया है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हॉट स्पॉट एरिया में हालात बेकाबू हुए तो यहां पूर्ण रूप कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसलिए जनता से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें, प्रशासन को सहयोग दें। आपकी सुरक्षा में ही आपकी भलाई है