image: Dehradun one year boy coronavirus positive

Breaking: देहरादून में 1 साल का बच्चा कोरोना वायरस पॉजिटिव

उत्तराखँड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। देहरादून में एक साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
Apr 17 2020 4:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। आपको मालूम ही होगा कि देहरादून को केन्द्र सरकार द्वार कोरोना वायरस का रेड ज़ोन घोषित किया गया है। यहां कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है। अब तक अकेले देहरादून में कोरोन पॉजिटिव 18 लोग थे। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अकेले देहरादून में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव है और दुखद खबर ये है कि इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक मासूम बच्चा भी है। देहरादून के विकासनगर और सेलाकुई के बीच क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक परिवार का मासूम बच्चा कोरोना पॉजिटिव है। उसकी उम्र एक साल बताई जा रही है। खबर है कि मासूम बच्चे को इलाज के लिए राजकीय दून मेडिकल अस्पताल लाया जा रहा है। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने इस बात की पुष्टि भी की है। इसके अलावा देहरादून से ही एक बड़ी खबर और है। इसी खबर के मुताबिक देहरादून में एक महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला हाल ही में देहरादून लौटी थी। हमारी भी आपसे अपील है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में मिलकर साथ दें। हर किसी की जिंदगी को हम तब ही बचा सकते हैं, अगर सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अब तक 30 जमाती कोरोना पॉजिटिव, 185 जमातियों की रिपोर्ट आनी बाकी


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home