उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी का नेक काम, बर्थ-डे पर गांव में राशन और मास्क बांटे
अल्मोड़ा में कोरोना योद्धा ने अपना जन्मदिन अनोखे ढंग से मनाया। चौकी इंचार्ज फिरोज आलम ने अपने जन्मदिन के मौके पर गरीबों को राशन बांटा, उन्हें मास्क भी दिए...
Apr 17 2020 6:15PM, Writer:अल्मोड़ा से हरीश की रिपोर्ट
उत्तराखंड में पुलिसकर्मी कोरोना से बचाव की जंग में मोर्चे पर दिन-रात आगे तो हैं ही, मुसीबत में फंसे लोगों की मदद भी खूब कर रहे हैं। जहां सख्ती की जरूरत है, वहां सख्ती दिखाई जा रही है। जहां मदद की जरूरत है, वहां मदद पहुंचाई जा रही है। लॉकडाउन को सफल बनाने में जी-जान से जुटे अल्मोड़ा जिले के पुलिसकर्मियों ने एक और सराहनीय काम किया है। यहां एक कोरोना योद्धा ने अपना जन्मदिन जरूरतमंदों की मदद कर के मनाया। इनका नाम है फिरोज आलम। फिरोज खीड़ा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज हैं। अपने जन्मदिन के दिन फिरोज आलम 4 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर चार गांवों में पहुंचे। जहां उन्होंने 15 गरीब-असहाय परिवारों की मदद की। पुलिसकर्मियों ने खीड़ा, जुकाने, पुनियाबगढ़ और चुलेरासीम जैसे गांवों में घर-घर जाकर गरीबों को राशन किट बांटे। साथ ही उन्हें मास्क भी दिए। इसके अलावा पुलिसकर्मियों ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। उन्हें बार-बार साबुन से हाथ धोने और साफ-सफाई का ख्याल रखने को भी कहा। पुलिसकर्मियों ने गांववालों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। और उनसे कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर हमें कॉल करें। पुलिस उन तक हरसंभव मदद पहुंचाएगी। अल्मोड़ा पुलिस के इस काम ने गांववालों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर भी अल्मोड़ा पुलिस की पहल को लोगों की खूब तारीफें मिल रही हैं।