उत्तराखंड: लॉकडाउन में शादी करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन नियमों पर जरूर ध्यान दें
शादी टालने का फैसला लेना आसान नहीं होता, लेकिन लोगों को मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है। अगर ऐसा करना मुमकिन नहीं है और आप शादी करने का मन बना ही चुके हैं तो उत्तराखंड सरकार की नई गाइड लाइन जरूर जान लें...
Apr 17 2020 7:26PM, Writer:कोमल नेगी
लॉकडाउन के चलते जिंदगी मानों थम सी गई है। 15 अप्रैल से शादी का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन के चलते ज्यादातर शादियां स्थगित कर दी गई हैं। ना तो शादियां हो रही हैं और ना ही कार्यक्रम। शादी टालने का फैसला लेना आसान नहीं होता, लेकिन लोगों को मजबूरी में ऐसा करना पड़ रहा है। अगर आपके घर में भी अगले कुछ दिनों में शहनाई बजने वाली है तो कोरोना के जोखिम को खत्म करने के लिए फिलहाल शादी टाल दें। अगर ऐसा करना मुमकिन नहीं है और आप शादी करने का मन बना ही चुके हैं तो उत्तराखंड सरकार की गाइड लाइन भी जान लें। उत्तराखंड कैबिनेट ने 3 मई तक के लिए शादियों को सशर्त मंजूदी दे दी है। गाइन लाइन के अनुसार दुल्हन के घर बारात ले जाने पर सख्त प्रावधान किया गया है। शादी के लिए दुल्हन के घर केवल दूल्हा और चार बाराती जा सकेंगे। आगे भी पढ़ लीजिए
यह भी पढ़ें - दुखद: गढ़वाल के युवक की विदेश में मौत, पिछले साल बहन की शादी पर गांव आया था
दुल्हन के घर तक कार से जा सकते हैं, लेकिन एक फोर व्हीलर गाड़ी में दो से ज्यादा लोगों के बैठने पर पाबंदी है। एक जिले से दूसरे जिले में बारात ले जाने की अनुमति है, लेकिन गाइड लाइन का ध्यान रखना होगा। बारात में दूल्हे के अलावा सिर्फ चार लोग जा सकते हैं। गाइड लाइन का पालन दुल्हन के परिवार वालों को भी करना होगा। दुल्हन पक्ष के लोग शादी में केवल करीबी लोगों को ही बुला सकते हैं। दुल्हन पक्ष के लोग अपने घर कितने लोगों को बुलाएंगे, इसकी जानकारी भी जिलाधिकारी को देनी होगी। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग पूरे समारोह की जानकारी और उसमें शामिल होने वालों की लिस्ट डीएम को देंगे। समारोह के लिए डीएम की अनुमति लेना अनिवार्य है। अगर लड़की वाले विवाह समारोह का आयोजन घर के बाहर कर रहे हैं तो उन्हें भी साथ में सिर्फ 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। आपको बता दें कि 15 अप्रैल से अगले दो-तीन महीने तक शादी के लग्न चलते हैं, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के कारण लोग बाहर नहीं निकल पा रहे। ज्यादातर शादियां टाल दी गई हैं। जिन लोगों ने शादी के लिए बैंक्वेट हॉल, होटलों की बुकिंग कराई थी, उन्होंने भी बुकिंग कैंसिल करा दी है।