केदार दर्शन कर लीजिये...पैदल रास्तों से हटाई गई बर्फ, जल्दी ही केदारपुरी पंहुचेंगे भोले नाथ
आप भले ही केदारनाथ धाम ना जा सके हों, लेकिन अपना दिल छोटा ना करें। केदारनाथ धाम की खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं। प्रशासन यहां हर व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा है...देखिए तस्वीरें
Apr 25 2020 12:04PM, Writer:कोमल नेगी
चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। पिछले साल इन दिनों उत्तराखंड में कितनी रौनक हुआ करती थी, लोगों के चेहरे पर उल्लास दिखता था, साथ ही उम्मीदें भी, लेकिन इस बार इन खुशियों को कोरोना की नजर लग गई। कहने को इस बार भी चारधाम यात्रा शुरू होगी, लेकिन भक्त अपने भगवान के दर्शन नहीं कर पाएंगे। आप भले ही केदारनाथ धाम ना जा सके हों, लेकिन अपना दिल छोटा ना करें। केदारनाथ धाम की खूबसूरत तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं। प्रशासन यहां हर व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा है। पैदल रास्ते पर जमा बर्फ हटा दी गई है। बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है। इन दिनों यहां बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंख्ला के खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं, आसामान से चमकती धूप इन पर्वतों की खूबसूरती में और इजाफा कर देती है।
29 अप्रैल को खुलेंगे धाम के कपाट
1
/
प्रकृति ने इस क्षेत्र में अपने अनमोल खजाने दिल खोलकर लुटाए हैं। 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। इससे पहले 26 अप्रैल को बाबा केदार की चल विग्रह उत्सव डोली को ऊखीमठ से वाहन के जरिए सीधे गौरीकुंड ले जाया जाएगा।
27 अप्रैल को केदारनाथ पहुंचेगी डोली
2
/
27 अप्रैल को केदारनाथ की डोली अपने धाम पहुंच जाएगी। प्राचीन परंपरानुसार बाबा केदार अपने धाम तक पैदल जाते थे, इस दौरान लाखों श्रद्धालु उनके दर्शनों के लिए सड़कों पर जमा रहते थे, पर इस बार ऐसा नहीं होगा। भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से सीधे अपने धाम प्रस्थान करेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न में मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।
जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा
3
/
प्रशासन यहां हर व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटा है। पैदल रास्ते पर जमा बर्फ हटा दी गई है। बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है।
29 अप्रैल को खुलेंगे धाम के कपाट
4
/
इन दिनों यहां बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंख्ला के खूबसूरत नजारे दिख रहे हैं, आसामान से चमकती धूप इन पर्वतों की खूबसूरती में और इजाफा कर देती है। प्रकृति ने इस क्षेत्र में अपने अनमोल खजाने दिल खोलकर लुटाए हैं।