उत्तराखंड में राहत, आज नहीं मिला कोई नया मरीज..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट
उत्तराखंड के लिहाज से आज एक बार फिर से राहत भरी खबर है। आज कोई नया कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया
Apr 25 2020 7:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज राहत की खबर है...उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस से पॉजिटिव कोई नया मरीज नहीं मिला। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 है। आगे हम आपको हर जिले का आंकड़ा दिखा रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोनावायरस पर काफी हद तक लगाम लगाई है। जी हां एक ताजा रिपोर्ट कहती है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर है। उत्तराखंड में संक्रमित मामले के दोगुना होने की दर करीब 27 दिन की है। इस मामले में पहले पायदान पर केरल है जबकि दूसरे पायदान पर उड़ीसा है। आपको बता दें कि इस वक्त रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, पौड़ी, टिहरी और चंपावत समेत कुल 8 जिले ग्रीन जोन (coronavirus green zone uttarakhand) में हैं। आगे देखिए रिपोर्ट
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 25
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
अब देखिए ये रिपोर्ट