अभी-अभी: ऋषिकेश एम्स में दो और कर्मचारी कोरोनावायरस पॉजिटिव
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी अपडेट ये है कि कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 54 पहुंच गया है।
Apr 28 2020 9:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से आज की एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। ऋषिकेश एम्स में दो और लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो गई है। अकेले ऋषिकेश एम्स में 4 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया है। बीते 48 घंटों में ऋषिकेश एम्स में चार लोग कोरोनावायरस से ग्रसित हो गए हैं। वास्तव में यह खबर चिंता का विषय हो सकती है। आपको बता दें कि ऋषिकेश एम्स में सबसे पहले नर्सिंग अफसर में कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया था। इसके बाद एक महिला मरीज में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला। अभी-अभी ताजा जानकारी यह है कि यहां दो और लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण पाया गया है। कोरोनावायरस की वजह से ऋषिकेश का 20 बीघा इलाका पहले ही सील हो चुका है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे मरीज प्रशासन और सरकार की परेशानी बढ़ा सकते हैं। हमारी भी आपसे यही अपील है कि फिलहाल लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और घरों में ही रहे।