थाने में युवक से कराया सपना चौधरी के गाने पर डांस..वीडियो वायरल..पुलिस अफसर सस्पेंड
यूपी में लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने उस व्यक्ति से पुलिस चौकी के अंदर सपना चौधरी के गाने (sapna chaudhary new song) पर डांस कराया और खूब हूटिंग भी करी। थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। देखिए वीडियो
May 5 2020 7:21PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
पूरे देश में प्रशासन एक ओर जहां कोरोना के कारण सख्ती दिखा रहा है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है वहीं दूसरी ओर यूपी पुलिस विभाग लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों के साथ जिस तरीके से डील के रहा है वह हास्यपद है। मनोरंजन ढूंढने के वैसे कई साधन हैं मगर यूपी के इटावा क्षेत्र के पुलिस वालों ने हद करदी। लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के लिए पुलिस प्रशासन सख्त हुआ पड़ा है और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दे रहा है। वहीं इटावा पुलिस ने लॉकडाउन में बाहर निकलने पर एक शख्स से पुलिस थाने के अंदर सपना चौधरी (sapna chaudhary new song) के चर्चित गाने " तेरी आख्या का यो काजल " पर डांस कराया और खूब हूटिंग भी करी। जब पुलिस ही कायदे कानून का पालन नहीं कर रही तो अब जनता से हम क्या ही आशा रख सकते हैं। दूसरों को अनुशासित और देश को व्यवस्थित रखने वाली पुलिस ने इस मुश्किल परिस्थिति में भी अपने मनोरंजन के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - पहाड़ की भावना चुफाल Tik Tok पर बनी 1 मिलियन लोगों की पसंद, देखिए ये वीडियो
इटावा की पुलिस चौकी इस बात की साक्षात गवाह बनी है। एक शख्स के लॉकडाउन में बाहर निकलने पर इटावा पुलिस ने उससे हरियाणा की बहुचर्चित गायिका सपना चौधरी (sapna chaudhary new song) के सुपरहिट गाने " तेरी आख्या का यो काजल" पर पुलिस चौकी में डांस करवाया। यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में पुलिसकर्मी उस इंसान का डांस देख रहे हैं और पीछे से उनकी हूटिंग भी सुनाई दे रही है।
वीडियो में पुलिस वाले सरे आम नियम, कायदे और अनुशासन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। कई लोगों ने विडियो का उपहास किया वहीं कई लोगों ने यह प्रश्न उठाए कि पुलिस के द्वारा ऐसा रवैया कहां तक जायज है।
सपना चौधरी के गीत पर इस डांस का वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए इटावा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।