image: Wife beaten in udham singh nagar

उत्तराखंड: ये कैसा हैवान पति है? खेत में पत्नी को बेरहमी से पीटा..लोग वीडियो बनाते रहे

पति ने खेत में काम करने गई पत्नी को बेरहमी से पीटा। उस पर खुरपे से कई वार किए। थप्पड़ मारे, धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसे चप्पल से पीटने लगा...वीडियो भी देखिए
May 5 2020 8:29PM, Writer:कोमल नेगी

ऊधमसिंहनगर में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पति ने खेत में काम करने गई पत्नी को बेरहमी से पीटा। उस पर खुरपे से कई वार किए। थप्पड़ मारे, धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसे चप्पलों से पीटने लगा। घटना का वीडियो देख आप भी सन्न रह जाएंगे। मदद करने के बजाय, लोग वीडियो बनाते रहे। मारपीट का वीडियो किसी दूसरे शख्स ने मोबाइल से बनाया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला के पिता थाने पहुंचे और आरोपी दामाद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। यूपी के स्वार कोतवाली क्षेत्र में एक जगह है गद्दीनगला। यहां ऊधमसिंहनगर की रहने वाली एक युवती अपने पति के साथ रहती है। पति उसके साथ हर दिन मारपीट करता रहा, लेकिन युवती सहती रही। तीन दिन पहले पति ने उसे खेत में बेहरमी से पीटा। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - देहरादून: मकान मालिक बना रहे हैं किराए का दबाव...एक महिला की अपील सुनिए सरकार
घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसे उसके पिता ने भी देखा। बेटी की ये हालत देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। वो केलाखेड़ा थाने पहुंचे और आरोपी दामाद के खिलाफ केस दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रही युवती उनकी बेटी राजकुमारी है। 12 साल पहले राजकुमारी की शादी गद्दीनगला मे रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। शादी के बाद पति राजकुमारी को पीटने लगा। लेकिन पंचायत और लोगों के कहने पर पिता ने बेटी को दामाद के साथ रहने के लिए भेज दिया था। हाल ही में उनके पास एक वीडियो आया, जिसमें दामाद उनकी बेटी को बुरी तरह पीटता नजर आया। वो बेटी को लेने उसके ससुराल पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी लाठी-डंडों से फटकार कर भगा दिया। वहीं केलाखेड़ा पुलिस का कहना है कि मामला यूपी के स्वार क्षेत्र का है, इसलिए उन्होंने केस ट्रांसफर कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home