image: youth found dead in haridwar

हरिद्वार: बंद कमरे में मिली युवक की सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका

अयोध्या का रहने वाला अवधेश हरिद्वार में किराये के कमरे में रहता था। मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जताया है। पुलिस युवक के पड़ोस में रहने वाले बिहार निवासी युवक की तलाश कर रही है, जो कि हत्याकांड के बाद से फरार है...
May 8 2020 10:42AM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार में एक बंद कमरे से युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना हरिद्वार के महादेवपुरम कॉलोनी की है। जहां अयोध्या फैजाबाद निवासी अवधेश सिंह एक किराए के मकान में रहता था। पिछले कई दिन से अवधेश का कमरा बंद था। कमरे के बाहर ताला लटका था। पड़ोसियों को अवधेश कई दिनों से इलाके में दिखा नहीं तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। इसी बीच अवधेश के बंद कमरे से दुर्गंध आने लगी। लोगों ने इस बारे में तुरंत पुलिस को बताया। पुलिस ताला तुड़वाकर कमरे में दाखिल हुई, तो अंदर का मंजर देख उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। कमरे में अवधेश की लाश पड़ी थी।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: 24 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, अब डेढ़ साल की बेटी को कौन पालेगा?
शव कई दिन पुराना था और सड़ने लगा था। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मरने वाला युवक यूपी के अयोध्या का रहने वाला था। इस मामले में अवधेश के भाई संजय सिंह ने सिडकुल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अवधेश के पड़ोस में रहने वाला बिहार निवासी एक युवक पिछले कई दिन से गायब है। माना जा रहा है कि उसी ने अवधेश की हत्या की है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरे के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस फरार युवक की तलाश में जुटी है। अयोध्या का रहने वाला अवधेश हरिद्वार में किराये के कमरे में रहता था। मृतक के परिजनों ने हत्या का शक जताया है। पुलिस युवक के पड़ोस में रहने वाले बिहार निवासी युवक की तलाश कर रही है, जो कि हत्याकांड के बाद से फरार है...


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home