उत्तराखंड पुलिस के जज्बे को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का सलाम..देखिए खूबसूरत गीत
बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने उत्तराखंड पुलिस के लिए ये बेहतरीन गीत गाया है। एसपी क्राइम देहरादून लोकजीत सिंह द्वारा इस गीत को लिखा गया है..देखिए वीडियो
May 11 2020 5:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कोरोना के दौरान उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) की एक अलग ही छवि सबके सामने आयी है। इस छवि को शब्दों में पिरोया देहरादून एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने और सुरों में पिरोया जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने। जहां एक ओर पुलिस दृढ़ता, विनम्रता और मानवीयता के साथ लाॅकडाउन का पालन करा रही है, वहीं दूसरी ओर हर जरूरतमंद को मदद भी पहुंचा रही है। चाहे शहर हो या फिर पहाड़...हर जगह उत्तराखंड पुलिस तत्पर दिख रही है। इस दौरान देहरादून पुलिस द्वारा जिस सेवा धर्म की भावना व प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया गया है। उसे देखते हुए देहरादून के एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने एक खूबसूरत गीत लिखा। इस गीत को सुर दिए हैं बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने। इस रचना को नाम दिया गया है-जज्बा। आइए आप भी एक बार इस गीत को देखिए और सलाम कीजिए उत्तराखंड पुलिस के इस जज्बे को। आगे देखिए वीडियो
एक बार फिर से आपको बता दें कि इस गीत को देहरादून एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने लिखा है और गाया जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने है।
Doon Police का जज्बाकोरोना के दौरान Uttarakhand Police की एक अलग ही छवि सबके सामने आयी है। जहां एक ओर पुलिस दृढ़ता, विनम्रता और मानवीयता के साथ लाॅकडाउन का पालन करा रही है, वहीं दूसरी ओर हर जरूरतमंद को मदद भी पहुंचा रही है। इस दौरान देहरादून पुलिस द्वारा जिस सेवा धर्म की भावना व प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया गया है, उसे श्री लोकजीत सिंह, SP Crime देहरादून ने अपनी एक रचना "जज्बा" में पिरोया है। इस रचना को मशहूर बाॅलीवुड गायक Jubin Nautiyal ने अपनी आवाज दी है।
Posted by Uttarakhand Police on Monday, May 11, 2020