image: Two brothers brawl at okhaldhunga village nainital

उत्तराखंड से शर्मनाक खबर, हरियाणा से लौटे दो भाइयों ने नशे में काटा बवाल..प्रधान को दी गाली

अगर ऐसा ही होगा तो उत्तराखंड के हाल क्या होने वाले हैं? एक ऐसी खबर सामने आई है , जो वास्तव में शर्मनाक है।
May 13 2020 3:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इस वक्त उत्तराखंड में प्रवासी लौट रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वो गांव आकर क्वारेंटीन सेंटर में रहें। ज़ाहिर है कि हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी लेकिन इस बीच कुछ लोगों के सिर पर अजब सा फ़ितूर सवार है। एक मामला नैनीताल जिले से सामने आया है। खबर है कि कोटाबाग ब्लॉक की ग्राम पंचायत ओखलडूंगा में हरियाणा के रोहतक से दो भाई लौटे थे। गांव के प्रधान द्वारा उनसे क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया था। आरोप है कि भाइयों ने पहले वहां शराब भी और फिर गाली-गलौच शुरू कर दी। क्वारेंटीन सेंटर में जमकर बवाल काट दिया। दोनों सगे भाइयों ने ग्राम प्रधान प्रीति और उनके ससुर राजेंद्र से गाली गलौज की। क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने उन्हें समझाना चाहा तो दोनों भाइयों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गोलियों की दनदनाहट से दहला सिसैया गांव, युवक के सीने में लगी गोली
दोनों भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने इतना बवाल मचाया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर तहस-नहस कर दिया। सेंटर में रह रहे लोगों से न सिर्फ बदतमीजी कि बल्कि उनका खाना भी फेंक दिया। गांव वालों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो दोनों भाइयों गांव वालों को भी गालियां दी। क्वॉरेंटाइन सेंटर में हुए इस हंगामे के बाद ग्राम प्रधान ने डीएम और एसडीएम से शिकायत की। आरोपी युवकों पर कानूनी कार्रवाई की अपील की गई है। बमापी भी अपील सभी प्रवासी भाईयों और बहनों से है। कृपया अपने अपने गांव जाकर नियमों का पालन करें। इस तरह का बवाल न काटें। जिस तरह इन दो भाइयों ने हरकत की है कृपया उस तरह बिल्कुल भी न करें। ये याद रखें कि उत्तराखंड आपकी ही धरती है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home