दुखद: उत्तराखंड के नौजवान की विदेश में मौत, गांव में गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
27 साल के कमल सिंह मटियाली का नाइजीरिया में निधन हो गया। कमल शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती बताई जा रही हैं।
May 15 2020 11:21AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के एक युवक की विदेश में मौत हो गई है। युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इस वक्त युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट से मांग की है कि उनके बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए। ईटीवी की खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के गौलापार के मानपुर गांव के रहने वाले 27 साल के कमल सिंह मटियाली का नाइजीरिया में निधन हो गया। बताया गया है कि वहां कमल नाइजीरिया में लोहे के प्लांट में काम करता था। परिवार वालों को फोन पर बताया गया है कि कमल सिंह मटियाली की मौत हो गई। कमल के परिवार को इस वक्त कुछ नहीं सोच रहा है कि वह आखिर करें तो क्या करें? दरअसल कमल शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती बताई जा रही हैं। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव..मां के बाद बेटा भी कोरोना संक्रमित
परिवार वालों ने नैनीताल सांसद अजय पद से मुलाकात की और कमल का शव भारत लाने की गुहार लगाई है। इस वक्त दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में सबसे पहले यह देखना होगा कि नाइजीरिया के कायदे कानून क्या है। सांसद अजय भट्ट ने परिवार वालों को बताया है कि नाइजीरिया दूतावास से इस बारे में बात हुई है और पत्र लिखकर कमल सिंह मटियाली के शव को भारत लाने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड के युवा रोजी-रोटी की तलाश में घर छोड़कर बाकी राज्यों और विदेशों तक चले जाते हैं लेकिन वह वहां किस हाल में है यह जानना भी सबसे ज्यादा जरूरी है। कमल की मौत कैसे हुई यह सबसे बड़ा सवाल है और उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस बात का पता लगाया जाएगा।