image: youth dance in quarantine center in tehri

उत्तराखंड: क्वारेंटीन सेंटर में अच्छी सुविधाएं मिली तो जमकर नाचा युवक, वायरल हुआ वीडियो

जो लोग क्वारेंटीन सेंटर को जेल समझ रहे हैं उन्हें टिहरी से आया ये वीडियो जरूर देखना चाहिए। इसके पीछे छिपे पॉजिटिव संदेश को समझना चाहिए...
May 16 2020 12:11PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना, लॉकडाउन, क्वारेंटीन...ये कुछ ऐसे शब्द हैं जिनके बारे में दिसंबर से पहले कम ही लोगों ने सुना था। अब हमारी जिंदगी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूम रही है। उत्तराखंड में बाहर से लौट रहे प्रवासी घर भेजने से पहले क्वारेंटीन सेंटर भेजे जा रहे हैं। क्वारेंटीन सेंटर में रहना लोगों को सजा लग रहा है, लोग इन्हें कोस भी रहे हैं। ऐसे वक्त में टिहरी गढ़वाल जिले से एक क्वारेंटीन सेंटर का ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हर नेगेटिविटी में कुछ पॉजिटिव तलाशने का संदेश देता है। इस वीडियो में क्वारेंटीन सेंटर में रह रहा युवक गढ़वाली गानों पर झूमता-नाचता दिख रहा है। कई दिनों बाद अपने गांव लौटने की खुशी और क्वारेंटीन सेंटर में मिली सुविधाओं ने इस युवक को इस कदर प्रभावित किया कि वो गढ़वाली गीतों पर झूम-झूमकर अपनी खुशी का इजहार करने लगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 4 जिलों से रेड सिग्नल..7 दिन में 8 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव..सावधान रहें
वीडियो में दिख रहा युवक बाहर से अपने गांव लौटा है। उसे टिहरी गढ़वाल के एक स्कूल में क्वारेंटीन किया गया है। अपने गांव पहुंचने और क्वारेंटीन सेंटर में बेहतर सुविधाएं मिलने की खुशी ने इस युवक को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सिर्फ एक वीडियो भर नहीं है, बल्कि एक संदेश भी है। जो लोग क्वारेंटीन सेंटर को जेल समझ रहे हैं, प्रशासन को जी भरकर कोस रहे हैं, उन्हें इस वीडियो में छिपे पॉजिटिव संदेश को समझना चाहिए। लोगों को क्वारेंटीन करने के पीछे छिपी सरकार की मंशा को समझना चाहिए। क्योंकि ये आपकी और आपके अपनों की भलाई के लिए ही है। सतर्कता, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन...इसके अलावा फिलहाल कोरोना से बचने का कोई तरीका नहीं है। इसलिए हर जगह खामियां निकालने की बजाय थोड़ा हटकर भी सोचें। खुशी जहां मिले बटोर लें। चलिए बातें बहुत हो गईं अब आपको टिहरी से आया दिलखुश करने वाला वीडियो दिखाते हैं...आगे देखें वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home