image: Migrants workers cross path with leopard in Uttarakhand

उत्तराखंड: रास्ते में खूंखार तेंदुआ और मजदूर..बॉलीवुड जगत ने भी शेयर किया ये वीडियो

प्रवासी मजदूरों के घर लौटने के दौरान उत्तराखंड में ऐसी डराने वाली घटना हुई, जिसे देख आपके हाथ-पैर सुन्न पड़ जाएंगे...देखिए वीडियो
May 16 2020 7:51PM, Writer:कोमल नेगी

लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों-राज्यों में फंसे मजदूर सिर पर गठरियां लादे तपती सड़कों को नापने को मजबूर हैं। श्रमिकों के इन दलों में बच्चे हैं, बुजुर्ग हैं और गर्भवती महिलाएं भी हैं। श्रमिकों के साथ हो रहे हादसे की खबरें भी आपने सुनी होंगी, लेकिन घर लौटने की मजबूरी इनके हर को पीछे छोड़ चुकी है। प्रवासी मजदूरों के घर लौटने के दौरान उत्तराखंड में ऐसी डराने वाली घटना हुई, जिसे देख आपके हाथ-पैर सुन्न पड़ जाएंगे। इस वीडियो में प्रवासी मजदूर तेंदुए के पीछे-पीछे सड़क पार करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो के बारे में बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर शगुफ्ता रफीक ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘आदमी को आदमी से बचने की जरूरत है, जानवरों से नहीं’। इस वीडियो पर बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों से लेकर फैंस तक खूब कमेंट कर रहे हैं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - पहाड़ में फटने को तैयार कोरोना बम, 5 जिलों से मिला रेड सिग्नल..बेहद सावधान रहें
वीडियो आपको जरूर दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले आपको वीडियो के बारे में बताते हैं। यह वीडियो उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रास्ते से एक तेंदुआ गुजरता है। उसके पीछे-पीछे करीब 5 प्रवासी मजदूर आते हैं जो कि शहरों से अपने गांव लौट रहे होते हैं। प्रवासी मजदूर अपने हाथ में टॉर्च पकड़े दिख रहे हैं।


प्रवासी मजदूर इस वक्त बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। लाखों मजदूरों का काम-काज छूट गया। किसी तरह अपने घर पहुंचने की चाह में वो भरी दुपहरी में सड़कों को पैदल नापने पर मजबूर हैं। इस दौरान उनके साथ लगातार हादसे हो रहे हैं। औरंगाबाद में ट्रेन ने 16 मजदूरों को कुचल दिया। इसी तरह मध्य प्रदेश और हमारे पड़ोसी राज्य यूपी में भी कई मजदूर रोडवेज बसों का शिकार हो गए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home