image: Coronavirus Udham Singh Nagar latest update 24 may

अभी अभी- उत्तराखंड में 19 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव..317 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। यहां आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया है।
May 24 2020 7:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 317 हो गया है। बागेश्वर में 2, चमोली में 5, देहरादून में 4 और उधम सिंह नगर जिले में 8 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 317 हो चुकी है। उधम सिंह नगर जिले में मिले 8 मरीजों में से 5 मरीज पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। इसके अलावा चार संक्रमित मरीज जसपुर, काशीपुर और रुद्रपुर के रहने वाले हैं। खबर में एसीएमओ अविनाश खन्ना का बयान भी बताया गया है। उनके मुताबिक जिले में 9 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र से लौटे इन सभी को अलग-अलग जगहों पर क्वारेंटाइन किया गया है। इस मामले में अभी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्टभी आ गई है। आगे देखिए उत्तराखड के हर जिले से अब तक की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 3 साल का मासूम कोरोनावायरस संक्रमित..अहमदाबाद से लौटा था परिवार
उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 317 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 75
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 117
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 02
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 09
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
प्राइवेट लैब-02

Uttarakhand Coronavirus Report 24 May 7:30PM

Uttarakhand Coronavirus Report 24 May 7:30PM
1 /

Uttarakhand Coronavirus Report 24 May 7:30PM

Uttarakhand Green and Orange Report

Uttarakhand Green and Orange Report
2 /

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 317 हो चुकी है। उधम सिंह नगर जिले में मिले 8 मरीजों में से 5 मरीज पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। इसके अलावा चार संक्रमित मरीज जसपुर, काशीपुर और रुद्रपुर के रहने वाले हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home