image: Angry elephant attacked vehicles in Ramnagar

उत्तराखंड: बीच सड़क में गाड़ियों पर हाथी का हमला..मौके पर मचा हड़कंप..देखिए वीडियो

कालागढ़ टाइगर रिजर्व की मोहान रेंज (kalagarh Elephant Car Attack) में अचानक एक हाथी ने हिंसात्मक रूप धारण कर लिया और प्रवासियों को छोड़कर लौट रही 3 गाड़ियों के ऊपर हमला कर दिया। देखिए वीडियो
May 25 2020 9:57AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

लंबी अवधि के बाद लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही सड़कों पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। लॉकडाउन की आदत लगाए जंगली जानवर इस शोरगुल के बिल्कुल आदि नहीं रहे। प्रकृति के साथ-साथ जंगली जानवरों का दबदबा भी लॉकडाउन के कारण काफी अधिक बढ़ गया है। वे खुले आम बिना किसी शोरगुल के घूम रहे हैं। आजादी किसे पसंद नहीं? आदमी हो या जानवर आजादी तो सबको ही प्रिय होती है। और जब आपको आपकी आजादी में कोई बाधा दिख रही हो तो आपका गुस्सा होना भी बेहद लाजमी है। ऐसा ही कुछ कालागढ़ में हुआ। कालागढ़ टाइगर रिजर्व की मोहान रेंज में अचानक एक हाथी सड़क पर उतर आया और प्रवासियों को छोड़कर लौट रही गाड़ी में तोड़फोड़ करदी। हाथी के द्वारा अचानक हुए हमले से वाहन चालक बुरी तरह डर गए और जान बचा कर भाग गए। हाथी काफी देर तक सड़क पर ही रहा। उसके बाद वन कर्मियों ने ढोल बजा कर हाथी को जंगल की ओर भेजा। चलिए आपको पूरी घटना की विस्तृत जानकारी देते हैं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - अभी-अभी: उत्तराखंड में 4 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव..इलाके सील करने की तैयारी
कालागढ़ टाइगर रिजर्व की मोहान वन रेंज से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासियों को छोड़कर तीन गाड़ियां लौट रही थीं। तभी अचानक सड़क पर एक हाथी आ गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। तीनों गाड़ियों को हाथी ने बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। कारों में सवार चालक घबरा गए और हाथी से जान बचा कर जैसे-तैसे वहां से भागे। उन्होंने वन विभाग में घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को सड़क के बीच से हटाने का प्रयास किया। मगर हाथी टस से मस न हुआ। इसके बाद वन कर्मियों ने जोर-जोर से ढोल बजाने शुरू किए जिसके बाद हाथी आखिरकार जंगल की ओर वापस गया। वो तो अच्छा हुआ कि चालक समय रहते वहां से भाग गए वरना उनको भी गंभीर चोट लग सकती थी। रेंज अधिकारी भारत सिंह सजवाण ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान काफी लंबी अवधि तक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं थी जिस कारण हाथी स्वच्छंद हो रखा था और यहां-वहां घूम पा रहा था। मगर क्योंकि वाहनों की आवाजाही बढ़ने लगी है इसलिए हाथी ने गुस्से में आकर गाड़ियों के ऊपर हमला कर दिया। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home