अभी-अभी- चमोली जिले में एक युवक कोरोना पॉजिटिव, जिले में 10 हुई मरीजों की संख्या
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक युवक कोरोनावायरस पॉजिटिव (Coronavirus Chamoli) पाया गया है। इसके साथ ही चमोली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है।
May 25 2020 11:36AM, Writer:मोहन गिरी, थराली
चमोली जिले से एक बड़ी खबर है। थराली विकासखण्ड के देवलग्वाड़ के 25 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि युवक गुड़गांव से लौटा था। ये युवक रानीखेत में पॉजिटिव निकले युवक के साथ ही लौटा था। प्रशासन ने युवक को एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया था और सैम्पल जांच को भेजे थे। आज युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। युवक को सुनाऊ जूनियर हाईस्कूल में क्वारेंटाइन किया गया था। युवक के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान हो रही है और इसके बाद सभी को आइसोलेट कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि युवक 13 मई को घर आया था। 13 मई से 20 मई तक युवक सुनाऊ के जूनियर हाईस्कूल में क्वारेंटाइन कहा। बताया गया है कि युवक में शुरुआत में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे। आगे देखिए हर जिले के लेटेस्ट आंकड़े
यह भी पढ़ें - अभी अभी- उत्तराखंड में 4 नए मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव..325 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 326 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 12
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 79
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 17
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 117
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 02
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
प्राइवेट लैब-02