image: Ias mangesh ghildiyal took charge of dm new tehri

उत्तराखंड: पद संभालते ही मिशन पर जुटे DM मंगेश घिल्डियाल, पहले ही दिन लिया एक्शन

आईएएस मंगेश घिल्डियाल (IAS Mangesh Ghildiyal) ने रविवार को टिहरी जिले के डीएम के तौर पर चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालने के कुछ ही देर बाद उन्होंने अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई, उन्हें जरूरी निर्देश भी दिए...
May 25 2020 1:27PM, Writer:कोमल नेगी

रुद्रप्रयाग में अपनी ईमानदार छवि और कुशल कार्यशैली के चलते हर दिल में जगह बना चुके आईएएस मंगेश घिल्डियाल को नई जिम्मेदारी दी गई है। रुद्रप्रयाग में डीएम के तौर पर काम कर चुके मंगेश घिल्डियाल अब नई टिहरी जिले के डीएम बनाए गए हैं। रविवार को नवनियुक्त डीएम मंगेश घिल्डियाल ने विधिवत रूप से चार्ज संभाल लिया। नए डीएम ने आते ही सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और सबको कोरोना के खिलाफ जारी जंग से जुड़े कार्यों को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए। रविवार शाम डीएम मंगेश घिल्डियाल टिहरी कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोषागार में विधिवत रूप से चार्ज संभाला। बाद में अधिकारियों संग बैठक की, और उनसे कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे अभियान के बारे में जानकारी हासिल की।

यह भी पढ़ें - IAS मंगेश घिल्डियाल और IAS वंदना ने संभाली अपने जिलों की कमान...शुभकामनाएं दें
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सीएमओ से चेकपोस्ट पर तैनात सभी डॉक्टरों की लिस्ट उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही खाद्य आपूर्ति अधिकारी को क्वारेंटीन सेंटर में खाने का मेन्यू उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। नव नियुक्त डीएम ने युवा कल्याण अधिकारी से क्वारेंटीन सेंटरों में वॉलेंटियरों की तैनाती करने को कहा, ताकि क्वारेंटीन सेंटरों में लोगों की संख्या बढ़ने पर समय रहते स्थिति को संभाला जा सके। इस तरह डीएम मंगेश घिल्डियाल टिहरी में आते ही फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं, लोगों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। जो काम उन्होंने रुद्रप्रयाग जिले के लिए किए, उन्हें रुद्रप्रयाग की जनता कभी नहीं भूलेगी। रुद्रप्रयाग के लोग डीएम मंगेश घिल्डियाल के ट्रांसफर से आहत हैं। उन्हें लोग एक अफसर की तरह नहीं जिले के अभिभावक के तौर पर देखते थे। रुद्रप्रयाग में डीएम मंगेश घिल्डियाल की जिले में दोबारा तैनाती की मांग को लेकर लोग आंदोलन भी कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home