image: Former minister jitin prasad share uttarakhand fire wrong pic

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिखाई उत्तराखंड की गलत तस्वीरें..लोगों ने कहा-ऐसा मत कीजिए

जैस कि हमने पहले भी कहा था कि सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल हो तो अच्छा रहता है। उत्तराखंड की गलत तस्वीर सोशल मीडिया पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने भी दिखाई।
May 27 2020 6:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आजकल देश भर में है उत्तराखंड के जंगलों में आग की कुछ भयानक तस्वीरें वायरल हो रही है...जो कि सच नहीं हैं। इन तस्वीरों के साथ ये दावा किया जा रहा है कि कोरोनावायरस संकट के बीच उत्तराखंड सरकार का ध्यान जंगलों की आग पर नहीं है। लोग इन तस्वीरों को वायरल करने के साथ ही यह भी लिख रहे हैं कि वन विभाग और मीडिया का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। लेकिन जितने भी लोगों ने ऐसी तस्वीरों को वायरल किया है उन लोगों को कुछ सोचना चाहिए था कुछ समझना चाहिए था और फिर उसके बाद ही तस्वीरों को वायरल करना चाहिए था। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद मैं भी इन तस्वीरों को शेयर कर दिया। तस्वीरें ट्वीट करने के साथ ही जितिन प्रसाद ने लिखा है कि ‘‘मेरे लिए सुंदर पहाड़ों को जलते देखना बहुत दुखद है। उन्होंने आगे लिखा कि बीते 4 दिन से उत्तराखंड में पहाड़ जल रहे हैं और सरकार को इस पर कोई सख्त कदम उठाना चाहिए। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रे फॉर उत्तराखंड हेशटैग भी कर दिया। आगे देखिए उनका ट्वीट

यह भी पढ़ें - फैक्ट चेक: उत्तराखंड को फालतू बदनाम न करें..अब देशभर में ये फ़ेक तस्वीरें वायरल
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के इस ट्वीट पर अनगिनत कमेंट आए हैं और उन्हें यह बताने की कोशिश की गई है की यह तस्वीरें पुरानी है। हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इस ट्वीट को अब तक डिलीट नहीं किया है। आपको बता दें कि इस मामले में फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा रिपोर्ट दी गई है कि उत्तराखंड की गलत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही हैं। हमारी भी आपसे अपील है कि ऐसा ना करें



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home