उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल का जादू, 1 दिन में 1 करोड़ लोगों ने देखा ये गीत..आप भी देखिए
बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल का नया गीत (jubin nautiyal new song meri ashiqui) सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस गीत को टी-सीरीज ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। आगे देखें वीडियो...
Jun 4 2020 8:42PM, Writer:komal
मशहूर बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल की आवाज का जादू एक बार फिर श्रोताओं को अपना दीवाना बना रहा है। हाल ही में गायक जुबिन नौटियाल का नया गाना रिलीज हुआ और लांच होते ही धूम मचाने लगा। गीत का टाइटल है ‘मेरी आशिकी’। 28 साल पहले एक फिल्म आई थी ‘सपने साजन के’ इस फिल्म का गीत‘ये दुआ है मेरी रब से, तुझे आशिकों में सबसे, मेरी आशिकी पसंद आए, मेरी आशिकी पसंद आए...खूब मशहूर हुआ था। गीत को आवाज दी थी मशहूर बॉलीवुड गायक कुमार शानू और अल्का याग्निक ने। इसी गीत को एक बार फिर नए अंदाज में लेकर आए हैं अपने चहेते गायक जुबिन नौटियाल। इस गीत को टी-सीरिज ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। रिलीज होने के सिर्फ छह घंटे के भीतर ही इसे 20 लाख लोग देख चुके थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: थल की बाजार से धूम मचाने वाले बीके सामंत का नया गीत लॉन्च..आप भी देखिये
देहरादून के रहने वाले जुबिन नौटियाल फिल्म कबीर सिंह के गीत ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’ और मरजावां फिल्म के गीतों को भी आवाज दे चुके हैं। ये गीत सुपरहिट रहे। अब जुबिन ‘मेरी आशिकी’ के तौर पर फैंस के लिए शानदार तोहफा लेकर आए हैं। वीडियो में जुबिन नौटियाल और पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों की जोड़ी शानदार लग रही है। गाना मेघालय में शूट हुआ है। अगर आपने अभी तक ये गाना नहीं देखा है तो तुरंत देख लें, बहुत खूबसूरत गीत है। पिछले तीन महीने से जुबिन देहरादून स्थित अपने घर पर हैं। लॉकडाउन के दौरान भी वो अपने फैंस के लिए लगातार कुछ ना कुछ नया लेकर आ रहे हैं। बीती चार अप्रैल को उन्होंने रूफ टॉप परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया था। उनके डिजिटल गार्डन कॉन्सर्ट को भी फैंस ने खूब प्यार दिया। आगे देखें जुबिन के नए गीत का शानदार वीडियो...